MPPSC SES Prelims Answer Key 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी राज्य इंजीनियरिंग सेवा (State Engineering Service) प्रीलिम्स एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की के लिए आपत्ति दर्ज कराने का उम्मीदवारों का पास आज अंतिम मौका है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 3 जुलाई 2022 को किया गया था. जिसके बाद प्रोविजनल आंसर-की 7 जुलाई 2022 को जारी कर दी गई थी. आंसर पर आपत्ति दर्ज कराने का लिंक 7 जुलाई 2022 को एक्टिव हुआ था.
प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्ति के निपटारे के बाद ही फाइनल उत्तर कुंजी व रिजल्ट जारी होगा. प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. जबकि मुख्य परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के द्वारा 466 पदों को भरा जाना है. इस एग्जाम का आयोजन पहले 22 मई 2022 को किया जाना था, लेकिन बाद में आयोग ने नया शेड्यूल जारी किया था और परीक्षा 3 जुलाई को संपन्न हो सकी थी.
इस प्रकार दर्ज कराएं आपत्ति
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Objection Link – State Engineering Service Examination 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- अंत में उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज कराएं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI