MPPSC Veterinary Assistant Surgeon Admit Card 2021: अगर आपने भी मध्य प्रदेश में होने वाली पशु चिकित्सा सहायक सर्जन परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया था तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन परीक्षा 2021 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था. अब वह अपने एडमिट कार्ड एमपीपीएससी की आधिकारिक साइट www.mppsc.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए एमपीपीएससी द्वारा 129 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए सबसे पहले ओएमआर-आधारित लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी होगी. इसके बाद उम्मीदवार को साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन से गुजरना पड़ेगा.


कब होगी परीक्षा
पशु चिकित्सा सहायक सर्जन भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 28 अगस्त 2022 को किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ सरकारी आईडी प्रूफ जैसे- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट आदि लेकर जाना होगा. उम्मीदवारों ध्यान रखें की बिना एडमिट कार्ड उन्हें परीक्षा नहीं देने दी जाएगी. साथ ही उम्मीदवार परीक्षा के दौरान कोरोना से बचाव के सभी नियमों का भी पालन करें.


इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें

  • स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.  


​REET 2022: REET परीक्षा की Answer Key जारी, गड़बड़ नजर आए तो ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति


​​Patna High Court Result 2022: पटना हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI