MPSC 2020  Engineering Services Exam: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के परिणाम जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. महाराष्ट्र इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 27 मार्च 2021 को आयोजित की गई थी और आंसर-की अप्रैल में जारी की गई थी.


3151 कैंडिडेट्स ने प्रीलिमनरी परीक्षा क्वालिफाई की है
अलग-अलग जोन के कुल 3151 उम्मीदवारों ने प्रीलिमनरी परीक्षा उत्तीर्ण की है. ये उम्मीदवार अब इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. Mian परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क जमा करने की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. MPSC मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं. रिजल्ट डॉक्यूमेंट्स में कैटेगिरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स भी दिए गए हैं.


MPSC इंजीनियरिंग सेवा परिणाम कैसे करें चेक



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं.

  • "होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

  • अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपना MPSC इंजीनियरिंग सेवा परिणाम चेक करें और डाउनलोड करें

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.


कुल 218 वैकेंसी को भरने के लिए MPSC द्वारा 2020 महाराष्ट्र इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा आयोजित की गई थी. आवेदन प्रक्रिया मार्च और अप्रैल 2020 में आयोजित की गई थी.
 
 ये भी पढ़ें


Punjab Police Recruitment 2021: IA और कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 के एडमिट कार्ड 6 सितंबर को होंगे जारी, 11 सितंबर को है एग्जाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI