MPSC Exam 2020 Postponed: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम 2020 फिलहाल स्थगित कर दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट का इस्तेमाल करते हुए इस बारे में सूचना दी. उन्होंने लिखा की वर्तमान माहौल परीक्षा कराने के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है इसलिए एमपीएससी परीक्षाएं कैंसिल की जाती हैं. नई परीक्षा तिथियों की घोषणा भी जल्द ही होगी. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी.
सीएम ने कहा कि परीक्षाएं पोस्टपोन की गईं हैं क्योंकि राज्य में कोविड पेशेंट्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. याद दिला दें ठाकरे भी उन कुछ नेताओं में से हैं जिन्होंने नीट परीक्षा 2020 कैंसिल करने की मांग रखी है. हाल ही में सीएम ने सोनिया गांधी की वह मीटिंग भी अटैंड की जो नीट परीक्षा को स्थगित करने के मुद्दे पर अपोजीशन द्वारा बुलाई गई थी.
इंटर्नल मार्क्स के आधार पर किया था पास –
महाराष्ट्र में इस बार यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की परीक्षाएं भी आयोजित नहीं कराई गईं थी और इंटर्नल ऐसेसमेंट और पिछले सेमेस्टर्स के अंकों के आधार पर उन्हें पास कर दिया गया था. हालांकि स्टूडेंट्स को यह सुविधा दी गई है कि अगर वे अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं तो आगे आने वाले समय में जब माहौल परीक्षा कराने लायक हो जाएगा, उस समय आयोजित होने वाले एग्जाम देकर वे अपना स्कोर बढ़ा सकते हैं. सीएम ने आगे कहा कि राज्य सरकार किसी भी हाल में स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ नहीं खेलना चाहती, महाराष्ट्र राज्य कभी भी परीक्षा कराने के विरोध में नहीं है पर इस बात पर विचार करना होगा कि अगर जून 2020 में माहौल परीक्षा के लिए उचित नहीं था तो सितंबर 2020 में कैसे हो गया. इस समय तो हालात और भी खराब हैं.
JEE Main, NEET 2020: NTA डायरेक्टर डॉ. विनीत जोशी ने कहा - एग्जाम सेंटर्स पर फॉलो होगा ODD-EVEN रूल
NEET 2020: रिलीज होने के तीन घंटे के भीतर चार लाख एडमिट कार्ड हुए डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI