MPSC Exam 2021 Date: अब 21 मार्च को होगी एमपीएससी राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, 5वीं बार स्थगित हुई एमपीएससी प्रीलिम्स
MPSC Prelims Exam: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने एमपीएससी राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को पांचवीं बार स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 14 मार्च को प्रस्तावित थी अब यह परीक्षा 21 मार्च को होगी.
MPSC Civil Services Preliminary Exam Postpones: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग {Maharashtra Public Service Commission-MPSC} ने राज्य सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है अब यह परीक्षा 21 मार्च को आयोजित होगी. इसके पहले एमपीएससी ने कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 14 मार्च को होने वाली राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को एक बार फिर स्थगित कर दिया था. इस तरह यह परीक्षा 5वीं बार स्थगित की गई. एमपीएससी राज्य सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के स्थगित करने संबंधी नोटिस आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई. नोटिस में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया.
परीक्षार्थियों ने आयोग के इस फैसले के विरोध में कई जगह प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित फैसले की सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल कांग्रेस और एनसीपी के अलावा विपक्षी दल भाजपा ने आलोचना की है.
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के कारण बार-बार स्थगित हो रही एमपीएससी राज्य सिविल सेवा प्रतियोगिता प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर मचे बवाल पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यह परीक्षा 2-3 महीने के लिए नहीं स्थगित की गई है. इसे 22 मार्च तक आयोजित की जाएगी. इसेक बाद अब यह परीक्षा स्थगित नहीं की जायेगी.
मुख्यमंत्री ठाकरे ने आगे कहा, 'मैंने चीफ सेक्रेटरी और एमपीएससी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा की तिथि कल घोषित की जाए.
कब जारी हुआ था नोटिफिकेशन?
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने सबऑर्डिनेट सर्विेसेस की नॉन-गजटेड ग्रुप-बी के पदों को भरने केलिए प्रारंभिक परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन फरवरी 2020 में जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 806 पदों की वैकेंसी थी. जिसमें 475 पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए, 52 असिस्टेंट सेलेक्शन ऑफिसर के लिए और 64 पद राज्य टैक्स इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI