MPSC MV Inspector Prelims Admit Card 2020: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने सहायक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड एमपीएससी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. जो अभ्यर्थी एमपीएससी मोटर व्हीकल निरीक्षक प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन किये थे और इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. वे अपने एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. एमपीएससी सहायक मोटर व्हीकल निरीक्षक प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का कॉल लेटर नीचे दिए गए लिंक पर भी उपलब्ध है. इच्छुक परीक्षार्थी यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
सहायक मोटर व्हीकल निरीक्षक प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का आयोजन 15 मार्च 2020 को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा.
परीक्षार्थियों को ध्यान देने योग्य बातें
परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि वे परीक्षा देने जाते समय अपने एडमिट कार्ड मूल रूप से जिसे उन्होंने ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया है को अवश्य लेकर जाएं. एडमिट कार्ड के साथ वे अपना कोई पहचान पत्र जिसमें स्वयं का फोटो भी लगा हो, भी लिए रहें. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को प्रीलिम्स परीक्षा और मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. जो परीक्षार्थी प्रीलिम्स परीक्षा में आयोग द्वारा निर्धारित कटऑफ मार्क को प्राप्त करेंगें उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. प्रीलिम्स परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. इनमें पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति बहुविकल्पीय प्रकार की होगी. एमपीएससी सहायक मोटर व्हीकल निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के द्वारा महाराष्ट्र में कुल 240 पदों को भरा जाएगा.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI