MPSC State Service Prelims Admit Card 2021: महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड
MPSC State Service Prelims Admit Card 2021: महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. एमपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

MPSC State Service Prelims Admit Card 2021: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. एमपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट, mahampsc.mahaonline.gov.in पर उपलब्ध हैं. कैंडिडेट्स महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता हैं.
MPSC State Service Prelims Admit Card - डायरेक्ट लिंक
महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020
महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 14 मार्च, 2021 को प्रदेश में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. कैंडिडेट्स को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड को साथ ले जाना होगा. एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय, कैंडिडेट्स का रोल नंबर, और परीक्षा केंद्र का पूरा पता के साथ परीक्षा से संबंधित अन्य विवरण दिया रहेगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा.
कई बार स्थगित हुई है महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020
महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 को अब तक कई बार स्थगित किया जा चुका है. शुरू में यह परीक्षा 5 अप्रैल को आयोजित की जानी थी, जिसे स्थगित कर 26 अप्रैल 2020 को तय की गई, परन्तु बाद में इस तारीख को स्थगित कर 13 सितंबर, 2020 निर्धारित कर दी गई. इस तारीख पर भी परीक्षा नहीं हो सकी और पुनः इसे स्थगित कर 11 अक्टूबर 2020 की तिथि तय की गई. अंत में इस तिथि को भी बदल कर 14 मार्च, 2021 को निर्धारित की गई.
ऐसे करें डाउनलोड
परीक्षार्थी सबसे पहले एमपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर mahampsc.mahaonline.gov.in पर जाएं. होमपेज पर उपलब्ध लॉगइन सेक्शन में अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें. लॉग इन करते ही आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. परीक्षार्थी इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

