MPSOS Board Exam 2022: दसवीं और बारहवीं परीक्षा का टाइम-टेबल रिलीज, यहां से करें डेटशीट डाउनलोड
MPSOS Board Exam Time Table: मध्य प्रदेश स्टेट ओपेन स्कूल बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखें साफ कर दी हैं. इसके अलावा भी इन एग्जाम डेट्स की घोषणा की गई है.
![MPSOS Board Exam 2022: दसवीं और बारहवीं परीक्षा का टाइम-टेबल रिलीज, यहां से करें डेटशीट डाउनलोड MPSOS Board Exam 2022 Date Sheet Released MP State Open School Board Exams MPSOS Board Exam 2022: दसवीं और बारहवीं परीक्षा का टाइम-टेबल रिलीज, यहां से करें डेटशीट डाउनलोड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/1b12516cd6923cdc0dfe8eaec6e4e764_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MPSOS Board Date Sheet 2022 Released: मध्य प्रदेश ओपेन स्कूल (MPSOS) ने बहुत सी परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. इनमें दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के अलावा ट्रेडिशनल एग्जाम की डेटशीट और राज्य सरकार की ‘रुक जाना नहीं’ स्कीम के तहत आने वाले एग्जाम्स की तारीखें शामिल हैं. ये परीक्षाएं दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के महीने में आयोजित की जाएंगी. वे कैंडिडेट्स जो इस साल एमपी स्टेट ओपेन स्कूल बोर्ड की ये परीक्षाएं दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम का टाइम-टेबल चेक कर सकते हैं.
इस वेबसाइट पर देखें डेटशीट
डेटशीट देखने के लिए कैंडिडेट्स को एमपी स्कूल ओपेन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mpsps.nic.in. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एमपी बोर्ड ओपेन स्कूल के ‘रुक जाना नहीं’ स्कीम के तहत दसवीं की परीक्षाएं 26 दिसंबर 2022 से 03 जनवरी 2023 के बीच आयोजित होंगी. वहीं बारहवीं के एग्जाम 26 दिसंबर 2022 से 06 जनवरी 2023 के बीच आयोजित किए जाएंगे.
यहां देखें अन्य जरूरी तारीखें
एमपीएसओएस क्लास दसवीं और बारहवीं की ट्रेडिशनल परीक्षाएं 26 दिसंबर 2022 से शुरू होंगी और 12 जनवरी 2023 तक चलेंगी. इन तारीखों पर क्लास दसवीं और बारहवीं दोनों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
वहीं अगर एमपीएसओएस मदरसा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखों की बात करें तो इनकी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 26 दिसंबर से 10 जनवरी 2023 के बीच कंडक्ट की जाएंगी. सीबीएसई के ऑन डिमांड एग्जाम्स भी 26 दिसंबर से 01 जनवरी 2023 के बीच आयोजित होंगे.
इस क्लास के एग्जाम की डेटशीट भी हुई है जारी
एमपी स्टेट ओपेन स्कूल ने क्लास 5वीं और 8वीं के फाइनल एग्जाम की डेटशीट भी जारी कर दी हैं.
‘रुक जाना नहीं’ एग्जाम की डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें. ट्रेडिशनल एग्जाम की डेटशीट देखने के लिए इस लिंक पर जाएं. मदसरा बोर्ड की डेटशीट यहां क्लिक करके देखें. पांचवी की डेटशीट यहां चेक करें.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में टीचर के 7,000 से अधिक पद पर निकली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)