(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhya Pradesh State Open School 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड हुए रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड
Madhya Pradesh State Open School Education Board ने क्लास 10 और 12 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिए हैं.
MPSOS Class 10th & 12th Admit Card Released: मध्य प्रदेश स्टेट ओपेन स्कूल एजुकेशन बोर्ड (MPSOS) ने क्लास 10 और 12 के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. ये परीक्षाएं ‘रुक जाना नहीं’ बैनर के अंतर्गत आयोजित हो रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें ओपेन स्कूल परीक्षाएं 17 अगस्त से आरंभ होंगी और 02 सितंबर तक चलेंगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का महत्व किसी से छिपा नहीं है. इसलिए समय रहते ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है mpsos.nic.in. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर, कैप्चा कोड आदि की आवश्यकता पड़ेगी.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
- एमपीएसओएस क्लास दसवीं और बारहवीं का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी mpsos.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो ‘MPSOS class 10, 12 Hall Ticket 2020’.
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर ले जाया जाएगा, जहां आपको अपना रोल नंबर डालना होगा.
- रोल नंबर और बाकी डिटेल्स डालकर जब आप सबमिट का बटन दबाएंगे तो आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से सारे डिटेल्स चेक करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख लें.
एग्जामिनेशन हॉल में चाहिए होगा आईडी प्रूफ भी –
यह तो हम सभी जानते हैं कि परीक्षा के लिए कैंडिडेट को एडमिट कार्ड साथ ले जाना बहुत जरूरी है लेकिन यह भी जान लें कि आपको अपने साथ अपना एक आईडी प्रूफ भी ले जाना है. इन दोनों के बिना आपको एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पहले ही डिक्लेयर हो चुका है. इस साल दसवीं का कुल पास प्रतिशत गया 62.84 प्रतिशत और बारहवीं का कुल पास प्रतिशत गया 68.81 परसेंट.
IAS Success Story: 22 साल की उम्र और पहले अटेम्पट में UPSC परीक्षा पास करने वाले मुकुंद से जानते हैं सफलता का सीक्रेट CLAT 2020 परीक्षा तिथि हुयी घोषित, इस तारीख को होगा एग्जामEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI