MPSOS Time Table 2020: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (एमपीएसओएस) बोर्ड ने अपनी ‘रुक जाना नहीं’ योजना {Ruk Jana Nahi Yojna 2020 time table-रुक जाना नहीं टाइम टेबल 2020} के तहत 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. छात्रों की सहूलियत के लिए इन सभी परीक्षाओं के शेड्यूल का पीडीएफ एमपी बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर अपलोड कर दिया है. 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र इस शेड्यूल को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड के ‘रुक जाना नहीं’ शेड्यूल के मुताबिक 10वीं कक्षा या हाई स्कूल की परीक्षाओं का आयोजन 17 अगस्त 2020 से लेकर 26 अगस्त 2020 तक किया जाएगा. जबकि वहीँ ‘रुक जाना नहीं’ के तहत 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 17 अगस्त 2020 से लेकर 31 अगस्त 2020 तक किया जाएगा.
नोट- जबकि एमपीएसओएस के 10वीं और 12वीं कक्षा के प्राइवेट छात्रों की इस परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2020 से लेकर 02 सितम्बर 2020 तक किया जाएगा.
छात्र 05 अगस्त 2020 तक भर सकते हैं अपने फॉर्म- एमपीएसओएस के तहत परीक्षा देने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र अपना आवेदन 05 अगस्त 2020 तक कर सकते हैं.
परीक्षा शुल्क- एमपीएसओएस के तहत परीक्षा देने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को विषयों की संख्या के हिसाब से आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जैसे- हाई स्कूल सामान्य के एक विषय के लिए 605/-रु., दो विषय के लिए 1210/-रु., तीन विषय के लिए 1500/-रु., चार विषय के लिए 1760/-रु., पांच विषय के लिए 2010/-रु., और छ: विषय के लिए 2060/-रु. जमा करने होंगे. जबकि वहीँ हाई स्कूल के बीपीएल कार्डधारी एससी/एसटी महिला एवं 40% या इससे अधिक विकलांग छात्रों को एक विषय के लिए 415/-रु., दो विषय के लिए 835/-रु., तीन विषय के लिए 1010/-रु., चार विषय के लिए 1160/-रु., पांच विषय के लिए 1310/-रु., और छ: विषय के लिए 1360/-रु. जमा करने होंगे.
वहीँ आवेदन शुल्क के रूप में हायर सेकंड्री सामान्य के एक विषय के लिए 730/-रु., दो विषय के लिए 1460/-रु., तीन विषय के लिए 1710/-रु., चार विषय के लिए 1960/-रु. और पांच विषय के लिए 2210/-रु., जबकि वहीँ बीपीएल कार्डधारी एससी/एसटी महिला एवं 40% या इससे अधिक विकलांग छात्रों को एक विषय के लिए 500/-रु., दो विषय के लिए 960/-रु., तीन विषय के लिए 1110/-रु., चार विषय के लिए 1260/-रु., और पांच विषय के लिए 1410/-रु. जमा करने होंगे.
- Time Table "Ruk Jana Nahi" Class 10th Exam August 2020
- Time Table "Ruk Jana Nahi" Class 12th Exam August 2020
- Time Table Open School Exam August 2020
- Time Table Madarsa Board Exam August 2020
- Time Table CBSE On Demand Exam August 2020
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI