जारी हुए एमपी टीईटी की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, यहां से करें डाउनलोड
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड ने प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड peb.mp.gov.in पर जारी कर दिए हैं.
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड ने प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) peb.mp.gov.in पर जारी कर दिए हैं. एमपी टीईटी की परीक्षा 5 मार्च, 2022 से 26 मार्च, 2022 तक दो पालियों में सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
कोविड से बचाव के लिए नियमों का सख्ती से होगा पालन
कोई भी उम्मीदवार (Applicant) बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं कर सकता है. रिपोर्टिंग समय के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा. ई-आधार कार्ड तभी मान्य होगा जब यूआईडीएआई द्वारा सत्यापित किया जाएगा. उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से टेस्ट एडमिट कार्ड के दूसरे भाग में सेल्फ अटेस्टेड फोटो चिपकाना होगा. कोविड-19 को देखते हुए भी अभ्यर्थियों को सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. अभ्यर्थियों को सामाजिक दूरी, परीक्षा में मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा. भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार दो सीटों के बीच का अंतर बनाए रखा जाएगा।
एमपी टीईटी 2022 एडमिट कार्ड इस प्रकार करें डाउनलोड
- चरण 1- एमपी टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) peb.mp.gov.in पर जाएं.
- चरण 2- एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक (Click) करें.
- चरण 3- आवेदन संख्या जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट (Submit) करें.
- चरण 4- एमपी टीईटी प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- चरण 5- भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ऐसा क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
एचएससी बोर्ड ने की इन विषयों की परीक्षा स्थगित, वजह जान आप रह जाएंगे हैरान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI