(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MS Dhoni Qualification: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS Dhoni की पढ़ाई-लिखाई के बारे में क्या जानते हैं आप? यहां जानिए पूरी डिटेल
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के देश ही नहीं विदेशों में भी प्रशंसक हैं. धोनी (Dhoni) को भारतीय टीम (Indian Team) के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है.
MS Dhoni Education: इस बात में कोई शक नहीं की महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) दुनिया के सफलतम कप्तानों में से एक हैं. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 में झारखंड के रांची (Ranchi) में हुआ था. माही के पिता का नाम पान सिंह और मां का नाम देवकी देवी है. धोनी की शिक्षा की बात करें तो वह बीकॉम पास हैं.
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने रांची के श्यामाली के डीएवी जवाहर विद्या मंदिर से स्कूली शिक्षा हासिल की है. खेलों में धोनी की रुचि शुरुआत से ही थी. धोनी अपने स्कूली दिनों में फुटबॉल टीम के एक बहुत ही अच्छे गोलकीपर थे. धोनी 1995 से 1998 के दौरान कमांडो क्रिकेट क्लब टीम में नियमित विकेटकीपर भी रहे. उन्होंने 10वीं क्लास के बाद ही क्रिकेट (Cricket) को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था. क्रिकेट फील्ड में अपना जादू दिखाने के साथ धोनी ने 12वीं पास की और बाद में बीकॉम की पढ़ाई भी की.
छुड़ाएं विरोधी टीमों के छक्के
रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी के लिए क्रिकेट खेलना प्राथमिकता थी. वह पढ़ाई के मामले में ज्यादा अच्छे नहीं थे और उन्होंने 10वीं में 66 प्रतिशत और 12वीं में 56 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए थे. भले ही पढ़ाई में वह ज्यादा तेज न रहे हों लेकिन धोनी ने क्रिकेट के मैदान में अपनी प्रतिभा के चलते विरोधी टीमों के छक्के छुड़ाएं और उनका चयन भारतीय टीम में हुआ. जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैन्स का दिल जीत लिया. आगे चलकर धोनी भारतीय टीम के कप्तान बने और उनके नेतृत्व में इंडिया ने पहला टी 20 वर्ल्ड कप जीता और उसके बाद 2011 में वर्ल्ड कप भी जीता. आज धोनी के भारत ही नहीं पूरे विश्व में प्रशंसक हैं.
BECIL Recruitment 2022: BECIL में निकली वैकेंसी प्रति माह 50 हजार पाने का मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI