Maharashtra HSC Admit Card 2025: महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, यहां से करें डाउनलोड
महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं एग्जाम की डेट्स और वेबसाइट के लिए यहां पढ़ें...
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 12वीं कक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. हायर सेकेंडरी सार्टिफिकेट (HSC) परीक्षा के लिए हॉल टिकट अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mahahsscboard.in पर उपलब्ध हैं. छात्र अपने संबंधित स्कूल पोर्टल पर जरूरी विवरण भरकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट लेकर छात्रों को वितरित किया जा सकता है.
महाराष्ट्र बोर्ड ने इस संबंध में एक सूचना जारी की है, जिसमें बताया गया है कि 10 जनवरी, 2025 से सभी हायर सेकेंडरी स्कूल और जूनियर कॉलेजों के प्रमुखों, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को 12वीं कक्षा के हॉल टिकट वितरित किए जाएंगे. बोर्ड ने यह भी कहा है कि किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में संबंधित स्कूलों या कॉलेजों को संबंधित मंडल से संपर्क करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: कितने और कहां से पढ़े हैं पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट करने वाले निखिल कामथ?
इसके अलावा, हॉल टिकट ऑनलाइन प्रिंट करने के लिए छात्रों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. हॉल टिकट पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और स्कूल की मुहर लगानी आवश्यक होगी, और इसके बाद इसे छात्रों में वितरित किया जाएगा. बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि केवल पेड स्थिति वाले आवेदनों के लिए हॉल टिकट उपलब्ध होंगे.
अगर हॉल टिकट खो जाए
अगर किसी छात्र का हॉल टिकट खो जाता है, तो संबंधित स्कूल या कॉलेज को एक डुप्लीकेट प्रिंट जारी करना होगा और उस पर लाल इंक से "डुप्लीकेट" चिह्नित करना होगा.
इन डेट्स का रखें ध्यान
महाराष्ट्र HSC परीक्षाएं 2025, 11 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी. इस परीक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा, जबकि अंतिम पेपर सोशल साइंस का होगा. इसके अलावा, दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी, जिनमें पहला पेपर लैंग्वेज का होगा और मैथ्स का पेपर 5 मार्च को होगा. दसवीं की परीक्षाएं 17 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी. बोर्ड परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे तक होगी.
डेट शीट
महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा 2025 के लिए तिथियां पहले ही घोषित हो चुकी थीं. परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च 2025 तक चलेगी. परीक्षा की टाइमिंग दो पालियों में होगी, जिसमें सुबह की पाली और शाम की पाली दोनों शामिल हैं. 11 फरवरी को अंग्रेजी का पेपर होगा, जबकि 12 फरवरी को हिन्दी और कुछ विदेशी भाषाओं के पेपर जैसे जर्मन, जापानी, चीनी, और फ़ारसी आयोजित होंगे. 13 फरवरी को मराठी, गुजराती, कन्नड़, सिंधी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, और बंगाली भाषाओं के पेपर होंगे, जबकि उर्दू, फ्रेंच, स्पेनिश और पाली शाम की पाली में होंगे. 14 फरवरी को संस्कृत और अन्य भाषाओं के पेपर आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद 15 फरवरी को वाणिज्य और प्रबंधन संगठन, 17 फरवरी को तर्क और भौतिकी के पेपर होंगे.
20 फरवरी को रसायन विज्ञान का पेपर आयोजित किया जाएगा, वहीं राजनीति विज्ञान शाम की पाली में होगा. 22 फरवरी को गणित एवं सांख्यिकी के पेपर होंगे, जबकि ताल वाद्य यंत्र का पेपर भी शाम की पाली में आयोजित किया जाएगा. 24 फरवरी को बाल विकास, कृषि विज्ञान, और पशु विज्ञान के पेपर होंगे. इसके बाद 25 फरवरी को सहयोग का पेपर आयोजित किया जाएगा. 27 फरवरी को जीवविज्ञान और भारतीय संगीत का इतिहास और विकास के पेपर होंगे. 28 फरवरी को वस्त्र शास्त्र और बहीखाता एवं लेखाशास्त्र के पेपर होंगे.
मार्च में 1 तारीख को भूविज्ञान और अर्थशास्त्र के पेपर होंगे. 3 मार्च को खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी, दर्शन, और कला का इतिहास एवं प्रशंसा के पेपर होंगे. 4 मार्च को व्यावसायिक, वाणिज्य, और कृषि समूह के पेपर होंगे. 5 मार्च को मनोविज्ञान का पेपर होगा, जबकि 6 मार्च को व्यावसायिक द्विफोकल पाठ्यक्रम और वाणिज्य समूह के पेपर होंगे. 7 और 8 मार्च को भूगोल और इतिहास के पेपर होंगे. 10 मार्च को रक्षा अध्ययन, और 11 मार्च को समाजशास्त्र के पेपर होंगे.
यह भी पढ़ें: हर साल 2.5 लाख छात्र JEE और NEET की तैयारी के लिए पहुंचते हैं कोटा, जानिए कितने होते हैं पास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI