केरल के कोल्लम में लीडिंग मल्टी डिसिप्लनरी टीचिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूशन अमृत विश्व विद्यापीठम डिफेंस टेक्नोलॉजी  में एम.टेक प्रोग्राम ऑफर कर रहा है. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) और ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन  (AICTE) ने जॉइंटली मास्टर्स प्रोग्राम तैयार किया है.


UG डिग्री होल्डर्स कर सकते हैं आवेदन


गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी भारत के तेजी से वृद्धि करते डिफेंस सेक्टर की बदलती कौशल आवश्यकताओं को पूरा करने के मकसद से इस कोर्स की पेशकश कर रहा है. यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट डिग्री होल्डर्स इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स से एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए इस कोर्स में दाखिले के लिये आवेदन मांगे हैं.


कैमिकल इंजीनियरिंग से लेकर कम्प्यूटर विज्ञान के छात्र करें अप्लाई


विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि चूंकि डिफेंस टेक्नोलॉजी  एक मल्टी डिसिप्लनरी फील्ड है तो कैमिकल इंजीनियरिंग से लेकर कम्प्यूटर विज्ञान तक के विभिन्न छात्र इसके लिए आवेदन दे सकते हैं. पाठ्यक्रम के दौरान छात्रों को डीआरडीओ की प्रयोगशालाओं, रक्षा क्षेत्र में सार्वजनिक उपक्रमों और निजी रक्षा उद्योगों में काम करने का अवसर भी दिया जाएगा.


डिफेंस टेक्नोलॉजी  में एम.टेक कोर्स शुरू होने पर डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने कहा कि उन्नत तकनीक विकसित करने और रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्म निर्भरता की गति तेज करने के लिए अनुसंधान का आधार बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है.


ये भी पढ़ें


Tripura School Reopening: 13 सितंबर से खुल जाएंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल, सरकार ने दी मंजूरी


ICAR AIEEA Exam 2021: AIEEA पीजी एडमिट कार्ड 2021 जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI