MTech Without GATE: गेट स्कोर के बिना कैसे लें MTech में एडमिशन, यहां जानें 5 बेस्ट ऑप्शन
GATE यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग के बिना भी एमटेक में एडमिशन पाना संभव है. यहां हम कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनसे बिना गेट के स्कोर के भी एमटेक में एडमिशन लिया जा सकता है.
![MTech Without GATE: गेट स्कोर के बिना कैसे लें MTech में एडमिशन, यहां जानें 5 बेस्ट ऑप्शन MTech Without GATE: How To Take Admission In MTech Without GATE Score, Know Here 5 Best Option MTech Without GATE: गेट स्कोर के बिना कैसे लें MTech में एडमिशन, यहां जानें 5 बेस्ट ऑप्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/20/f04d8b58d9f670fa57e232081fd24665_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में IIT, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य टेक्निकल संस्थानों में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी प्रोग्राम (MTech) में एडमिशन पाने के के लिए गेट (GATE) क्वालिफाई करना जरूरी होता है. गेट के स्कोर के आधार पर ही विभिन्न टेक्निकल इंस्टीट्यूट में एमटेक में एडमिशन दिया जाता है. ऐसे में कई स्टूडेंट्स हर साल चाहते हुए भी एमटेक नहीं कर पाते हैं. वहीं कई स्टूडेंट्स गेट परीक्षा में अच्छा स्कोर न कर पाने की वजह से एमटेक कोर्स में एडमिशन लेने से वंचित रह जाते हैं. लेकिन अब छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब GATE यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग के बिना भी एमटेक में एडमिशन पाना संभव है.
यहां हम कुछ तरीके बता रहें हैं जिनसे आप बिना GATE के ही एमटेक में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
1-बिना GATE के एमटेक में स्पॉन्सर्ड एडमिशन
ऐसी कई यूनिवर्सिटी हैं जो बिना गेट के एमटेक कोर्स ऑफर करती है. आप स्पॉन्सर्ड सीटों के माध्यम से एमटेक के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए कुछ शर्ते हैं जैसे
- आप मेरिट लिस्ट क्वालिफिकेशन के माध्यम से सीधे आवेदन कर सकते हैं.
- आपके पास बीटेक या बीई डिग्री होनी चाहिए
- स्पॉन्सर्ड सीटों पर आवेदन करने के लिए आपके पास कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए
- आपके पास एम्पलॉयर द्वारा दी गई 2 साल की स्टडी लीव होनी चाहिए.
- आपके पास कंपनी द्वारा आपके वित्तिय खर्चों की जिम्मेदारी लेने का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- कुछ आईआईटी और एनआईटी में स्पॉन्सर्ड सीटों के लिए लिखित परीक्षा होती है जिसे पास करना जरूरी है.
2-IIT और डीम्ड इंस्टीट्यूट में ले सकते हैं बिना गेट एमटेक में एडमिशन
कुछ प्रतिष्ठित संस्थान और आईआईआईटी अपनी एंट्री लेवल की परीक्षाओं का आयोजन करते हैं जिसके माध्यम से उम्मीदवार गेट के बिना एमटेक पूरा करने की अपनी ख्वाहिश को पूरा कर सकते हैं. जो छात्र गेट के बिना एमटेक करना चाहते , उनके लिए यह तरीका मददगार साबित हो सकता हैय इन विश्वविद्यालय-स्तरीय परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना GATE जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की तुलना में आसान है. यहां कुछ कॉलेज और उनकी परीक्षाएं दी गई हैं:
संस्थान का नाम परीक्षा का नाम
- IIT दिल्ली IIT दिल्ली एमटेक प्रवेश परीक्षा
- IIT हैदराबाद PGEE
- आंध्र प्रदेश MTech एडमिशन AP PGECT
- IIT भुवनेश्वर IIT भुवनेश्वर एमटेक प्रवेश परीक्षा
- VIT विश्वविद्यालय VITMEE
- SRMविश्वविद्यालय SRMGEET
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) IPU CET
- कर्नाटक एमटेक एडमिशन PGCET
- तेलंगाना एमटेक एडमिशन TS PGCET
3-स्टेट और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन का भी है ऑप्शन
ज्यादातर प्रतिष्ठित कॉलेज या विश्वविद्यालय अपनी खुद की एंट्री लेवल की परीक्षा आयोजित करके बिना गेट के एमटेक में छात्रों का नामांकन करते हैं. इसी तरह, केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में कई सीटें आरक्षित हैं जिन्हें छात्र बिना परीक्षा दिए ही ले सकते हैं और ऐसे मामलों में प्रवेश उपर्युक्त प्रक्रियाओं के माध्यम से हो सकता है. वर्किंग प्रोफेशनल इस तरीके से बिना गेट के एमटेक कर सकते हैं.
चलिए जानते हैं किन यूनवर्सिटी में गेट स्कोर के बिना उम्मीदवारों को एडमिशन मिल जाता है हालांकि ये यूनिवर्सिटी एमटेक में एडमिशन के लिए खुद की परीक्षाएं आयोजित करती हैं जिन्हें पास करना अनिवार्य है. ये विश्वविद्यालय अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, दिल्ली यूनिवर्सिटी, हैदराबाद विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, पांडिचेरी यूनिवर्सिटी और तेजपुर विश्वविद्यालय हैं.
4-निजी विश्वविद्यालयों और निजी डीम्ड यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं एमटेक में दाखिला
गेट के बिना एमटेक के लिए आवेदन करने का एक और तरीका है. हालांकि यह ऑप्शन उन उम्मीदवारों के लिए ठीक रहता है जिनके पास निजी विश्वविद्यालयों के हाई ट्यूशन फीस भुगतान करने की क्षमता है. ऐसे प्राइवेट डीम्ड विश्वविद्यालयों में एडमिशन प्राप्त करने से आपको भविष्य में करियर की कई संभावनाएं प्राप्त करने में मदद मिलेगी और आप एमटेक के बाद पीएचडी का विकल्प भी चुन सकते हैं. इन यूनिवर्सिटी में जनरल एडमिशन क्राइटेरिया ग्रेजुएशन मे स्कोर किए गए मार्क्स हैं या फिर ये एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कर सकती हैं.
5-पार्ट टाइम या ऑनलाइन एमटेक कर सकते हैं.
अगर आप फुलटाइम मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी प्रोग्राम नहीं करना चाह रहे हैं, तो पार्टटाइम या ऑनलाइन एमटेक डिग्री का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके लिए आमतौर पर गेट स्कोर की जरूरत नहीं होती है. जो वर्किंग प्रोफेशनल एमटेक करना चाहते हैं उनके लिए डिस्टेंस लर्निंग, एग्जीक्यूटिव या ऑनलाइन प्रोग्राम में कई ऑप्शन हैं. वहीं जो गेट के बिना एमटेक करने के लिए इस विकल्प को चुनते हैं उनके लिए कई स्पेशलाइजेशन भी मौजूद हैं. उनमें कुछ प्रमुख स्पेशलाइजेशन में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र सरकार फिर से स्कूल खोलने पर कर रही विचार, माता-पिता को सता रही है बच्चों के लिए ये चिंता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)