Mukhyamantri Yuva Swarojgar Scheme Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की सरकार निरंतर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सृजन कर रही है. इसी कड़ी में शिक्षित लेकिन बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए, राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना शुरू की है. स्कीम के लिए आवेदन करने, डिस्पोजल करने और रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए एनआईसी (NIC) यूपी स्टेट सेंटर द्वारा एंड-टू-एंड कम्प्यूटराइजेशन के साथ एक वेब पोर्टल डेवलेप किया गया है.
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ उठाने के लिए ये है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- उम्मीदवार भारत का नागरिक और उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- उम्मीदवार किसी भी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में नहीं होना चाहिए.
- आवेदक ने किसी अन्य बैंक से कोई अन्य लोन नहीं लिया हो.
- उम्मीदवार को सरकार की किसी अन्य रोजगार योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए
- उम्मीदवारों के पास उनके मोबाइल नंबर से जुड़ा एक बैंक खाता होना अनिवार्य है.
- आवेदक किसी अन्य बैंक या संस्था का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए.
- आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल या समकक्ष होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ कौन उठा सकते हैं?
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के पुरुष और महिलाएं लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को दो क्षेत्रों में बांटा गया है- औद्योगिक क्षेत्र और सेवा क्षेत्र. इंडस्ट्रीयल सेक्टर के लिए मैक्सिमम लोन अमाउंट. 25 लाख रुपये और सर्विस सेक्टर के लिए 10 लाख रुपये है. इन दोनों सेक्टर्स के लिए मार्जिन मनी कुल लोन अमाउंट का 25% है.
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- एजुकेशनल क्वालीफिकेशन सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड, पैन कार्ड
- रेजिडेंट सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- इनकम सर्टिफिकेट
- बीपीएल कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले diupmsme.upsdc.gov.in पर जाएं.
- लॉगिन पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से आवेदक लॉगिन चुनें.
- अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
- मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- अब बस सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना -आवेदन की स्थिति ऑनलाइन कैसे चेक करे?
- आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर जाएं.
- लॉगिन पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से आवेदक लॉगिन चुनें.
- एप्लिकेशन स्टेटस को सर्च करें.
- अब अपनी एप्लिकेशन नंबर भरें और अपने आवेदन का स्टेट्स जानें पर क्लिक करें.
- अब आपके आवेदन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
ये भी पढें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI