(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai University Admission 2021: यूजी कोर्सेज के लिए आज जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, ऐसे करें चेक
Mumbai University Admission 2021: मुंबई यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेज 2021 में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज जारी की जाएगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे.
मुंबई यूनिवर्सिटी द्वारा अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन 2021 के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज, 17 अगस्त 2021 को जारी की जा रही है. उम्मीदवार यूजी प्रोग्राम्स के लिए मेरिट लिस्ट मुंबई यूनिवर्सिटी की आधिकारिक साइट mu.ac.in पर चेक कर सकते हैं. छात्र ध्यान रखें कि पहली मेरिट लिस्ट सुबह 11 बजे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी. छात्र मेरिट लिस्ट संबंधित कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी देख सकते हैं.
फीस का भुगतान 18 अगस्त से किया जा सकता है
बता दें कि डॉक्यूमेंट्स का ऑनलाइन वेरिफिकेशन और डिक्लेयरेशन फॉर्म या अंडरटेकिंग के साथ फीस का ऑनलाइन भुगतान 18 अगस्त से किया जा सकता है. वहीं ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस 25 अगस्त 2021 को दोपहर 3 बजे तक सबमिट की जा सकती है. एडमिशन प्रोसेस ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने कॉलेजों को छात्रों को प्रोविजनल एडमिशन अलॉट करने और मार्कशीट और अन्य सर्टिफिकेट्स की हार्ड कॉपी जमा करने के बाद इसे कंफर्म करने के लिए कहा है.
दूसरी लिस्ट 25 अगस्त को की जाएगी जारी
वहीं यूनिवर्सिटी दूसरी मेरिट लिस्ट 25 अगस्त को और तीसरी मेरिट लिस्ट 30 अगस्त 2021 को जारी करेगी. दस्तावेजों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन और डिक्लेयरेशन फॉर्म या अंडरटेकिंग के साथ फीस का ऑनलाइन भुगतान 18 अगस्त से शुरू होगा और 25 अगस्त 2021 को दोपहर 3 बजे तक किया जा सकेगा.
मुंबई यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 मेरिट लिस्ट कैसे करें चेक
- सबसे पहले MU की आधिकारिक साइट mu.ac.in पर जाएं
- होम पेज पर उपलब्ध मुंबई यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपकी पहली मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी.
- मेरिट सूची देखें और पेज डाउनलोड करें.
बता दें कि यूजी कोर्सेज में एडमिशन HSC परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त मार्क्स के आधार पर किया जाएगा. गौरतलब है कि इस साल विभिन्न प्रथम वर्ष के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए कोई अलग से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 रजिस्ट्रेशन-आवेदन और करेक्शन विंडो फिर से खोली गई, पढ़ें डिटेल्स
CUCET 2021: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 1 सितंबर है लास्ट डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI