Mumbai University Exam 2020: महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के फाइनल ईयर की परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया, जिससे मुंबई यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को लेकर तस्वीरें साफ हो गई. उदय सामंत ने यूनिवर्सिटी परीक्षाओं की तारीखों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में फाइनल ईयर के छात्रों को छोड़कर अन्य सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि फाइनल ईयर की परीक्षाएं 1 से 30 जुलाई के मध्य आयोजित कि जायेगी. परन्तु ये परीक्षाएं तभी होंगी जब लॉकडाउन को 17 मई से आगे नहीं बढ़ाया जायेगा.


बतादें कि कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे अधिक मुंबई में है. महाराष्ट्र राज्य की स्थिति अत्यंत ख़राब है. इसी बीच यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए यह राहत भरी खबर आयी है कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने अंतिम निर्णय का ऐलान कर दिया.


उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह निर्णय राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के निदेशकों और तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई) के निदेशकों सहित एक विशेषज्ञ समिति के गठन के करीब एक माह बाद लिया. इस समित में अन्य एक्सपर्ट भी शामिल थे.


उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने एक रिपोर्ट सरकार के समक्ष पेश की थी. उसके बाद उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा करके परीक्षा के बारे में निर्णय लिया.


विदित हो कि यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के कारण अप्रैल, मई और जून माह में होने वाली परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI