Mumbai University Exams Postponed: मुंबई में भारी बारिश से होने वाली तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. इससे यहां का सामान्य जन-जीवन बहुत हद तक प्रभावित हुआ है. इस बीच आईएमडी ने आज यानी 27 जुलाई 2023 दिन गुरुवार को भी रेड अलर्ट घोषित किया है. इसे देखते हुए सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को बंद रखा गया है. मुंबई के स्कूल आज बंद रहेंगे और मुंबई यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. आज होने वाले 15 सेमेस्टर एग्जाम पोस्टपोन हो गए हैं.


नई तारीखों की घोषणा जल्द


मुंबई यूनिवर्सिटी के सेमेस्टर एग्जाम आगे बढ़ा दिए गए हैं और कुछ ही समय में नई तारीखों की घोषणा की जाएगी. इसके साथ ही जनवरी सेशन एग्जाम पहले और दूसरे साल के लिए भी आगे बढ़ाए गए हैं. ये एग्जाम मुंबई यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग के हैं.


स्कूल कॉलेज हुए बंद


मुंबई यूनिवर्सिटी ने परीक्षा आगे बढ़ाने के साथ ही सभी एफिलिएटेड कॉलेज भी बंद कर दिए हैं. आज हॉलिडे डिक्लेयर हुआ है. इसके साथ ही आज के लिए सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. बीएमसी ने शहर के सभी स्कूल-कॉलेज के लिए आज छुट्टी घोषित कर दी है. इसमें सभी शैक्षिक संस्थान प्राइवेट, गवर्नमेंट, गैर-सहायता प्राप्त, प्राइमरी स्कूल, सेकेंडरी स्कूल सब शामिल हैं.


एलर्ट जारी हुआ है


आईएमडी ने मुंबई शहर और आसपास के इलाकों के लिए रेड एलर्ट जारी किया है. यहां भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि यहां कल रात 8 बजे से लेकर आज दोपहर तक तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसे देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं ताकि बच्चों को सुरक्षित रखा जा सकते.


बारिश से निपटने की है पूरी तैयारी


भारी बारिश से निपटने की तैयारी भी पूरी तरह की गई है. यहां के नागरिकों को भी सुरक्षित रहने और कम बाहर निकलने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स को तैयार रहने के लिए कहा गया है. अगर कहीं कोई भी जरूरत पड़ती है तो वे तुरंत एक्शन मोड में आ सकें. 


यह भी पढ़ें: एयरफोर्स में निकली हजारों पद पर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI