Mumbai University Final Year Exam: मुंबई विश्वविद्यालय फाइनल ईयर एग्जाम शेड्यूल घोषित, MCQs फ़ॉर्मेट पर होगी परीक्षा
Mumbai University Final Year Exam 2020: मुंबई विश्वविद्यालय ने फाइनल ईयर एग्जाम का शेड्यूल घोषित कर दिया है. यह फाइनल ईयर एग्जाम, 50 अंकों का, MCQs फ़ॉर्मेट पर और ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा.
Mumbai University Final Year Exam 2020: मुंबई विश्वविद्यालय ने भी फाइनल ईयर एग्जाम का शेड्यूल और एग्जाम फ़ॉर्मेट दोनों एक साथ घोषित कर दिया है. बता दें कि मुंबई विश्वविद्यालय ने फाइनल ईयर एग्जाम का यह शेड्यूल करीब दो हफ्ते के बाद सुप्रीमकोर्ट के उस आदेश के बाद जारी किया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने फाइनल ईयर की परीक्षा कराने के संबंध में जारी किया था.
मुंबई विश्वविद्यालय के जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक फाइनल ईयर की ये परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित कराई जाएंगी. चूँकि फाइनल की ये परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित होनी हैं इसलिए परीक्षा का फ़ॉर्मेट बहुविकल्पीय (MCQs) आधार पर बनाया गया है. फाइनल की यह परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी.
विश्वविद्यालय ने यह साफ कर दिया है कि उन्हीं छात्रों को ऑफलाइन मोड में परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की जाएगी कि जो छात्र ऑनलाइन मोड में परीक्षा देने की स्थिति में नहीं होंगे. मुंबई विश्वविद्यालय ने अपने सभी संबद्ध कॉलेजों को भी फाइनल ईयर की परीक्षा MCQs फ़ॉर्मेट पर ऑनलाइन मोड में कराने से सम्बंधित निर्देश भी जारी कर दिया है.
यह है मुंबई विश्वविद्यालय का घोषित शेड्यूल: मुंबई विश्वविद्यालय के घोषित शेड्यूल के मुताबिक-
- रिपीटर्स छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 सितंबर 2020 से शुरू होंगी. जबकि इन्हीं छात्रों की थ्योरी की परीक्षाएं 25 सितंबर 2020 से आयोजित की जाएंगी.
- फ्रेश छात्रों की परीक्षाएं 01 अक्टूबर से शुरू होंगी जो कि 17 अक्टूबर 2020 तक चलेंगी.
नोट:
- इसके साथ ही साथ विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों को फाइनल ईयर की परीक्षा से पहले सभी छात्रों को एक क्वेश्चन बैंक + एक सैम्पल पेपर शेयर करने के लिए कहा गया है. ऐसा करने से छात्रों को नए प्रश्नों के फ़ॉर्मेट का अंदाजा लग सकेगा.
- सभी कॉलेजों को परीक्षा शुरू होने से पहले ऑनलाइन मॉक टेस्ट आयोजित कराने को भी कहा गया है.
- मुंबई विश्वविद्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक “फाइनल एग्जाम का पेपर एक घंटे का होगा. जिसमें हर विषय का पूर्णांक 50 अंक तय किया गया है. बाद में इन्हें 75/80/100 मार्क्स में चेंज कर दिया जाएगा.
- दिव्यांग छात्रों को परीक्षा के लिए 20 मिनट का समय एक्स्ट्रा दिया जाएगा. और ऐसे छात्र परीक्षा में लिखने के लिए राइटर की सहायता ले सकते हैं.
- फाइनल ईयर की परीक्षा MCQs फ़ॉर्मेट पर आयोजित होने के करण इसमें री-इवैल्यूएशन की व्यवस्था ख़त्म कर दी गयी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI