मुंबई यूनिवर्सिटी ने विभिन्न पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज (PG) के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. जो छात्र आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uom-admission.mu.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन विंडो 26 अगस्त को शाम 5 बजे बंद कर दी जाएगी. आगामी एकेडमिक ईयर के लिए पीजी क्लासेज 15 सितंबर से शुरू होने की संभावना है.
जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक कर सकते हैं और कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं. मुंबई यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 के लिए आवेदन करने के लिए, छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
मुंबई यूनिवर्सिटी PG एडमिशन 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uom-admission.mu.ac.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर लॉगिन विंडो में खुद को रजिस्टर करें
- अपना मेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करें और ओटीपी भरें
- रजिस्ट्रेशन के बाद एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया स्क्रीन पर आ जाएगी इसे ध्यान से पढ़ें और एलिजिबिलिटी की जांच करें.
- अगले पेज पर, छात्रों को आवेदन पत्र मिलेगा.
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स दर्ज करके फॉर्म भरें
- सारी डिटेल्स भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
- छात्र अपने आवेदन फॉर्म का एक स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर सकते हैं.
मुंबई यूनिवर्सिटी PG एडमिशन 2021- जरूरी डॉक्यूमेंट्स और डिटेल्स
स्टूडेंट्स को अपना फुल नेम, जन्मतिथि, एड्रेस, जेंडर, कैटेगिकी, आदि जैसी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी.
JPG, PNG, या जेपीईजी फॉर्मेट में स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर, फ़ाइल का साइज 500 केबी से कम होना चाहिए.
छात्रों को अपने पिछले एजुकेशनल सर्टिफिकेट भी जमा करने होंगे
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI