पटना: MWRD Bihar Recruitment 2020: माइनर वॉटर रिसोर्सेस डिपार्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफ़ बिहार ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर 200 भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2020 है. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से किये जा सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट का एड्रेस है - minorirrigation.bihar.gov.in


वैकेंसी विवरण –


एमडब्ल्यूआरडी बिहार जूनियर इंजीनियर रिक्रूटमेंट के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के पदों पर होने वाली भर्तियों का विवरण इस प्रकार है.


जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 150 पद
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) - 50 पद


इन पदों पर भी आरक्षित श्रेणी से लेकर महिला उम्मीदवारों तक को सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा.


शैक्षिक योग्यता –


लघु जल संसाधन विभाग में निकले इन पदों के लिये आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में डिग्री हो. अगर आयु सीमा की बात करें तो 1.8.2019 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के मुताबिक ऊपरी आयुसीमा में छूट मिलेगी. आवेदन करते समय अपना हाल ही का फोटो इस्तेमाल करें और हस्ताक्षर का भी खास ध्यान रखें. पूरी प्रक्रिया के दौरान एक ही फोटो और एक जैसे ही हस्ताक्षर का प्रयोग करना है. इनका मिलान किया जाएगा और किसी प्रकार की गलती पाये जाने पर आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे. यही बात बाकी डाक्यूमेंट्स पर भी लागू होती है. सभी जानकारियां सही और सटीक भरें. छोटी सी गलती भी अप्लीकेशन खारिज करा सकती है.


सैलरी –


अगर इस पद के लिये आपका चयन होता है तो महीने के 27,000 रुपये सैलरी के रूप में आपको मिलेंगे. इसके अलावा सरकारी सुविधाएं एवं भत्ते भी समय-समय पर दिए जाएंगे.


चयन प्रक्रिया –


इन पदों के लिए चयन मेरिट के आधार पर होगा. इसके साथ ही जिन कैंडिडेट्स को काम का अनुभव है उन्हें वरीयता दी जाएगी. साक्षात्कार आदि भी हो सकता है. वैकेंसी से लेकर, सैलरी और चयन प्रक्रिया तक हर क्षेत्र के अधिकार संस्थान के पास हैं. इनमें बिना सूचना के बदलाव संभव है. ताज़ा जानकारी के लिए वेबसाइट देखते रहें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI