Nalanda University Admission 2021: PG कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Nalanda University Admission 2021: नालंदा विश्वविद्यालय ने पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य छात्र प्रवेश प्रक्रिया के लिए nalandauniv.edu.inपर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
![Nalanda University Admission 2021: PG कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स Nalanda University Admission 2021: Application process for admission in PG courses starts, read full details Nalanda University Admission 2021: PG कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/5/2017/03/22105014/fyjc-admission.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा विश्वविद्यालय ने पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य छात्र प्रवेश प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट nalandauniv.edu.inपर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि प्रवेश के लिए पूरी आवेदन प्रक्रिया पेपरलेस और ऑनलाइन है. आवेदन पत्र को पूरी तरह से भरकर Sop और एक सेल्फ इंट्रोडक्टरी नोट के साथ जमा करना होगा.
आवेदकों की इंग्लिश लैंग्वेज एबिलिटी उच्च स्तर की होनी चाहिए
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के मुताबिक सभी आवेदकों को इंग्लिश लैंग्वेज में हाई लेवल की योग्यता प्रदर्शित करनी होगी, क्योंकि सभी कोर्सेस अंग्रेजी में होंगे. TOEFL, IELTS, TOEIC, PTE, STEP के अंग्रेजी भाषा परीक्षण स्कोर भी स्वीकार किए जाते हैं.
एप्लिकेशन प्रोसेस
उम्मीदवार सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ सही प्रकार से भरा हुआ आवेदन पत्र और एसओपी प्रवेश 2021के लिए@ nalandauniv.edu.in पर जमा करें. कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र जमा करने के साथ 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद, ट्रांजेक्शन आईडी या ट्रांसफर डिटेल्स एडमिशन कार्यालय में जमा करनी होगी. उम्मीदवार को सूचित कार्यक्रम के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा. वहीं अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र और एक स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SoP)foreignstudents@nalandauniv.edu.inपर भेजना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवार को $8 का आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा.
इंडियन और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए Master’s प्रोग्राम्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
1-कैंडिडेट को स्नातक डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक या 2.2/4.0 जीपीए या समकक्ष अंडर ग्रेजुएट में ग्रेड प्वाइंट औसत (जीपीए) स्कोर करना चाहिए
2-उम्मीदवारों को एक सेल्फ इंट्रोडक्शन / बायो-नोट स्टेटमेंट (250 शब्दों से अधिक नहीं) सबमिट करना होगा.
3-कैंडिडेट्स को इनमें से 1-आप नालंदा विश्वविद्यालय (100 शब्द) में अध्ययन क्यों करना चाहते हैं और कार्यक्रम चुनने के कारण (300-500 शब्द) पर एक SoP भी जमा करना होगा.
4- नॉन इंग्लिश स्पीकिंग देशों से आने वाले स्टूडेंट्स को अंग्रेजी दक्षता का प्रूफ देना अनिवार्य है.
ये भी पढ़े
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)