UPSC Success Story: नौकरी छोड़ दी यूपीएससी की परीक्षा, 5 बार हुईं असफल, फिर ऐसे बनीं IAS
Success Story: आईएएस नमिता (IAS Namita) की कहानी हमें ये सन्देश देती है कि अपनी कोशिश लगातार जारी रखनी चाहिए. एक न एक दिन सफलता जरुर मिलती है.
![UPSC Success Story: नौकरी छोड़ दी यूपीएससी की परीक्षा, 5 बार हुईं असफल, फिर ऐसे बनीं IAS Namita Sharma Success Story IAS officer story tips for UPSC exam success UPSC Success Story: नौकरी छोड़ दी यूपीएससी की परीक्षा, 5 बार हुईं असफल, फिर ऐसे बनीं IAS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/975391e19a578274ab6126d30459ecd9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Success Story of IAS: यूपीएससी परीक्षा हमारे देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं, जिसमें से कुछ ही अभ्यर्थी सफल होकर अधिकारी बन पाते हैं. आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी प्रेरणा की जिन्होंने लगातार असफलता का सामना किया लेकिन हार न मानने के जज्बे ने उन्हें एक सफल आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बना दिया. हम बात कर रहे हैं आईएएस अफसर नमिता शर्मा (IAS Officer Namita Sharma) की जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं.
छोड़ी नौकरी
आईएएस अधिकारी नमिता शर्मा सिविल सर्विस की परीक्षा में पांच बार सफल हुईं. करीब सात वर्ष के सब्र के बाद उन्हें यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में सफलता प्राप्त हुई. नमिता शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. जिसके बाद उन्होंने आईबीएम में दो साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आईबीएम (IBM) की नौकरी छोड़ दी. लेकिन वह इस परीक्षा में बार-बार फेल होती रहीं.
अच्छी रणनीति और समय प्रबंधन जरूरी
इसके बावजूद भी उन्होंने उम्मीद नहीं खोई और मेहनत करती रहीं और आखिर अपने 5 वें प्रयास में उन्होंने इंटरव्यू (Interview) में पहुंची, लेकिन उन्हें इंटरव्यू में असफलता हाथ लगी. इसके बाद उन्होंने और मेहनत की और सीएसई 2018 में उन्होंने 145वीं रैंक हासिल की और आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनने के अपने सपने को पूरा किया. नमिता के अनुसार यूपीएससी में सफलता पाने के लिए अच्छी रणनीति और समय प्रबंधन (Time Management) बहुत जरूरी है.
UPSC: क्या आप जानते हैं IAS, IPS और IFS से जुड़ी ये बातें?
UPSC Interview में असफल होने पर न हों निराश, ऐसे मिलेगी सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)