NATA 2020 Admit Card To Release On This Date: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) द्वारा नेशनल एप्टीट्यूड इन आर्किटेक्चर 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड 24 अगस्त को रिलीज किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल आर्किटेक्चर परीक्षा के लिए इनरोल कराया हो, वे रिलीज हो जाने के बाद नाटा की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए नाटा की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है nata.in.


यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि सीओए ने कोविड – 19 की वजह से कुछ दिन पहले यह परीक्षा स्थागित कर दी थी. पुराने शिड्यूल के हिसाब से परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित होनी थी. हालांकि कुछ समय बाद परीक्षा की दूसरी तारीख घोषित कर दी गई. नये शेड्यूल के हिसाब से यह परीक्षा अब 29 अगस्त 2020 को कंडक्ट करायी जाएगी. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इस साल नेशनल एप्टीट्यूड इन आर्किटेक्चर परीक्षा में बहुत से बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों या परीक्षा संबंधी दूसरी जानकारियों के लिए नाटा की वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां विस्तार में नोटिस दिया हुआ है.


घर से दे सकते हैं परीक्षा –


इस साल कोविड के कारण स्टूडेंट्स को बहुत सी सहूलियतें दी जा रही हैं. जैसे वे अपने घर से ही परीक्षा दे सकते हैं या जिनके पास कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या है वे अपने घर के पास के सेंटर का चुनाव परीक्षा देने के लिए कर सकते हैं. परीक्षा के आयोजन के दौरान भी अथॉरिटी ने कोविड के लिए जारी की गई सभी गाइडलाइंस फॉलो करने की बात कही है.


इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न एनआईटीज़ और इंस्टीट्यूट्स में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर और बैचलर ऑफ प्लानिंग कोर्सेस में एडमीशन के लिये कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होता है. नाटा परीक्षा के स्कोर के बेसिस पर कैंडिडेट्स को इन प्रोग्राम्स में एडमीशन मिलता है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है. कैंडिडेट चाहें तो एक या दोनों बार परीक्षा दे सकते हैं और दोनों बार की परीक्षाओं में से जिसमें अच्छा स्कोर करते हैं उसके अंक काउंसिल द्वारा कंसीडर किये जाते हैं. इन अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. यही नहीं इसी आधार पर उन्हें कॉलेज या संस्थान एलॉट होता है. इस बार की परीक्षा कोविड के कारण काफी देर से संपन्न हो रही है. परीक्षा का रिजल्ट 03 सितंबर तक संभवतः घोषित हो सकता है.


Bihar STET परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड इस तारीख को रिलीज होंगे, पढ़ें पूरी खबर

CSEET 2020: ICSI ने जारी किया सीएसईईटी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI