NATA 2020 Application Date Extended: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) ने एनएटीए 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को फिर से एक्सटेंड कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो किसी कारणवश अभी तक आवेदन न कर पाएं हों वे इस मौके का लाभ उठाकर अब अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त 2020 तय की गयी है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को एनएटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है nata.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर स्थितियां सामान्य होती तो यह परीक्षा कब की आयोजित हो चुकी होती लेकिन कोविड की वजह से न बार-बार परीक्षा तारीख बदल रही है बल्कि उसी अनुरूप आवेदन की अंतिम तारीख भी बदल रही है.


पुराने शिड्यूल के हिसाब से परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित होनी थी. परीक्षा की नयी तारीखों के विषय में फिलहाल कोई सूचना नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही परीक्षा की नयी तिथियां घोषित होंगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि परीक्षा के विषय में ताजा जानकारियों के लिए कैंडिडेट समय-समय पर एनएटीए की वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई अपडेट उनसे न छूटे.


कैसे करें अप्लाई –




  • एनएटीए परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी nata.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो ‘NATA 2020 Registration’.

  • इस पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.

  • इस नये पेज पर अपनी सारी इंफॉर्मेशन डालें जो एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक है.

  • इसके बाद फीस जमा करें और अंत में फॉर्म सबमिट कर दें.

  • चाहें तो एप्लीकेशन का एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.


क्या है एनएटीए परीक्षा –


एनएटीए यानी नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर परीक्षा काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा आयोजित करायी जाती है. इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न एनआईटीज़ और इंस्टीट्यूट्स में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर और बैचलर ऑफ प्लानिंग कोर्सेस में एडमीशन के लिये कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग की जाती है. इस परीक्षा के बेसिस पर कैंडिडेट्स को इन प्रोग्राम्स में एडमीशन मिलता है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है. कैंडिडेट चाहें तो एक या फिर दोनों बार परीक्षा दे सकते हैं और दोनों बार की परीक्षाओं में से जिसमें अच्छा स्कोर करते हैं उसके अंक स्वीकार किये जाते हैं. इन अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. बाकी विस्तार से जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.


IAS Success Story: छोटे से गांव से IAS ऑफिसर तक का सफर, पढ़िये आशुतोष को कैसे मिली सफलता  

सावधान! Indian Railways ने नहीं निकाली 5000 वैकेंसी, फेक नोटिस हो रहा है सर्कुलेट

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI