NATA 2020 Correction Window Opens: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) ने एनएटीए 2020 परीक्षा के आवेदन-पत्रों में सुधार के लिये करेक्शन विंडो खोल दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा का फॉर्म भरा हो, वे ऑनलाइन उपलब्ध करेक्शन विंडो में जाकर एप्लीकेशन में सुधार या कोई बदलाव, जो भी उन्हें करना हो कर सकते हैं. एनएटीए एप्लीकेशंस के लिये करेक्शन विंडो 22 अप्रैल 2020 को दोहपर तक खुली रहेगी. एप्लीकेशन एडिट करने के लिये कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे, इसके बाद वे बदलाव कर सकते हैं.
यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि सीओए ने पहले ही नोटिस निकालकर कोविड – 19 की वजह से यह परीक्षा स्थागित कर दी थी. पुराने शिड्यूल के हिसाब से परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित होनी थी. परीक्षा की नयी तारीखों के विषय में फिलहाल कोई सूचना नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही परीक्षा की नयी तिथियां घोषित होंगी.
एडमिट कार्ड भी होगा बाद में रिलीज़ –
एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में काउंसिल का कहना है कि एक बार पहली परीक्षा तिथि तय हो जायेगी, उसके बाद ही एडमिट कार्ड रिलीज़ के विषय में जानकारी दी जायेगी. हालांकि काउंसिल ने इतना साफ किया है कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही रिलीज़ होंगे और उन्हें भी कैंडिडेट अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालकर डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या है एनएटीए परीक्षा –
एनएटीए यानी नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर परीक्षा काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा आयोजित करायी जाती है. इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न एनआईटीज़ और इंस्टीट्यूट्स में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर और बैचलर ऑफ प्लानिंग कोर्सेस में एडमीशन के लिये कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग की जाती है. इस परीक्षा के बेसिस पर कैंडिडेट्स को इन प्रोग्राम्स में एडमीशन मिलता है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है. कैंडिडेट चाहें तो एक या दोनों बार परीक्षा दे सकते हैं और दोनों बार की परीक्षाओं में से जिसमें अच्छा स्कोर करते हैं उसके अंक स्वीकार किये जाते हैं. इन अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI