NATA 2020 Postponed: इस साल के नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर को काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा अपने तय शेड्यूल यानी एक अगस्त को न होकर 29 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी. इस बाबत ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया गया है जोकि एनएटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.


नोटिस देखने के लिए इस वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं nata.in. यहां आपको परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार से मिल जाएंगी. एनएटीए की पहली परीक्षा 29 अगस्त को आयोजित होगी. दूसरी परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं हुयी है उम्मीद है कि दूसरी परीक्षा की तिथि भी इस दौरान डिक्लेयर कर दी जाएगी. इसके साथ ही एनएटीए परीक्षा का रिवाइज्‍ड शेड्यूल, टेस्ट डेट, तकनीकी जानकारियां, नया ब्रॉशर आदि सभी कुछ जल्द ही काउंसिल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. यह चेक करने के लिए आप coa.gov.in नाम की वेबसाइट पर जा सकते हैं.


घर से परीक्षा देने की है छूट


इस बार कोरोना के कारण परीक्षा शेड्यूल में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जैसे एनएटीए परीक्षा एक ऑफलाइन परीक्षा है जिसे केवल पेन-पेपर मोड में ही संपन्न कराया जाता था क्योंकि इसमें मुख्यता ड्रॉइंग का टेस्ट लिया जाता है लेकिन इस बार स्थितियां इतनी बदल गयी हैं कि इसे ऑनलाइन कंडक्ट कराया जाएगा. यही नहीं काउंसिल ने केवल इस साल के लिए स्टूडेंट्स को और भी बहुत सी सहूलियतें दी हैं जैसे वे चाहें तो काउंसिल द्वारा एलॉट किए गए सेंटर्स पर आकर परीक्षा दें और चाहें तो अपने घर से या अपने घर के पास के किसी सेंटर से भी एग्जाम दे सकते हैं. बस आवश्यक है कि उनके पास परीक्षा देने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध हों. यही नहीं जो कैंडिडेट परीक्षा देना चाहते हैं पर उनके पास ऑनलाइन परीक्षा के लिए जरूरी संसाधन जैसे लैपटॉप और कंप्यूटर आदि नहीं हैं वे काउंसिल द्वारा बनाए गए सेंटर्स पर जाकर एग्जाम दे सकते हैं, वहां उन्हें सारे रिर्सोसेस उपलब्ध कराए जाएंगे. बाकी ज्यादा जानकारी के लिए आप काउंसिल की वेबसाइट देख सकते हैं.


CBSE Class 10th के लिए ऑनलाइन वैरीफिकेशन प्रक्रिया आरंभ, ऐसे करें अप्लाई  

एजुकेशन लोन कैसे मिलता है, क्या है रिपेमेंट की प्रक्रिया, जानें सबकुछ  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI