NATA 2020 2nd Test Admit Card To Release Soon: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा नाटा 2020 की दूसरी परीक्षा का एडमिट कार्ड कल यानी 10 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. पहले एडमिट कार्ड आज ही रिलीज होने की बात कही जा रही थी लेकिन आज एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं हो पाए. नाटा सेकेंड टेस्ट जोकि आर्किटेक्चर स्क्रीनिंग टेस्ट है, 12 सितंबर 2020 को आयोजित होना है. वे कैंडिडेट्स जो नाटा सेकेंड एग्जाम देने वाले हों वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है nata.in. नाटा सेकेंड टेस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी एडमिट कार्ड पर दी होगी. परीक्षा से संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी पाने के लिए भी कैंडिडेट्स को एडमिट में दिए डिटेल्स देखने होंगे. इसमें परीक्षा की टाइमिंग से लेकर अन्य जानकारियां होंगी.


नाटा हेल्पलाइन नंबर्स –


परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप काउंसिल द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी भी समस्या से बचने के लिए काउंसिल ने एक हेल्पडेस्क का निर्माण किया है जहां से स्टूडेंट्स सही जानकारियां पा सकते हैं. इसका विवरण इस प्रकार है.


हेल्पलाइन ईमेल – nata2020@gmail.com


हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर – 18008901448


नाटा हेल्पलाइन - 9319275557 / 7303487773


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


यहां NATA admit card नाम का लिंक होमपेज पर दिया होगा, उस पर क्लिक करें.


इस एडमिट कार्ड लिंक में अपने लॉगइन डिटेल्स डालें.


इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.


यहां से इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट निकालकर सुरक्षित अपने पास जरूर रख लें.


IIT JAM 2021 परीक्षा के लिए कल से आवेदन प्रक्रिया होगी आरंभ, पढ़ें विस्तार से

UCEED 2021: यूसीईईडी परीक्षा 2021 के लिए आईआईटी बॉम्बे ने रिलीज किया एप्लीकेशन फॉर्म

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI