NATA 2020 2nd Exam Date Announced: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा रिलीज लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार नाटा 2020 की दूसरी परीक्षा जोकि आर्किटेक्चर स्क्रीनिंग टेस्ट है, 12 सितंबर 2020 को आयोजित होगी. वे कैंडिडेट्स जो नाटा सेकेंड एग्जाम को देने में रुचि रखते हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है nata.in. इस बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए काउंसिल ने एक डिटेल्ड नोटिफिकेशन निकाला है जिसमें नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर आर्किटेक्चर सेकेंड एग्जाम के बारे में सभी जानकारियां दी हुई हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
नोटिस में परीक्षा से संबंधित जरूरी तारीखों के विषय में जानकारी दी हुई है. नाटा सेकेंड एग्जाम 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन 04 सितंबर को बंद हो जाएंगे. इसके साथ ही मॉक टेस्ट रिलीज होगा 07 सितंबर को और एडमिट कार्ड रिलीज होंगे 09 सितंबर के दिन. नाटा सेकेंड एग्जाम 2020 आयोजित होगा 12 सितंबर के दिन और इसके रिजल्ट की घोषणा होगी 17 सितंबर के दिन.
जरूरी जानकारियां –
नाटा सेकेंड एग्जाम 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख – 04 सितंबर 2020
मॉक टेस्ट रिलीज होने की तारीख – 07 सितंबर 2020
एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख – 09 सितंबर 2020
नाटा सेकेंड एग्जाम 2020 आयोजित होने की तारीख – 12 सितंबर 2020
नाटा 2020 परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने की तारीख – 17 सितंबर 2020
नाटा हेल्पलाइन नंबर्स –
वर्तमान माहौल में कोविड के कारण परीक्षा तिथि और समय आदि में लगातार बदलाव हो रहा है. कभी ये बदलाव महामारी के कारण हुए तो कभी लॉकडाउन के कारण. इस तरह के माहौल में कई बार सही जानकारियां स्टूडेंट्स तक नहीं पहुंच पाती या कई बार शरारती तत्व मौके का फायदा उठाकर अफवाहें फैलाने लगते हैं. ऐसी किसी भी समस्या से बचने के लिए काउंसिल ने एक हेल्पडेस्क का निर्माण किया है जहां से स्टूडेंट्स सही जानकारियां पा सकते हैं. इसका विवरण इस प्रकार है.
हेल्पलाइन ईमेल – nata2020@gmail.com
हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर – 18008901448
नाटा हेल्पलाइन - 9319275557 / 7303487773
IIM इंदौर ने IPMAT 2020 एडमिट कार्ड किए रिलीज, यहां से करें डाउनलोड
AIIMS Result 2020: ऐम्स पीजी, एमएससी, बीएससी, पीएचडी आदि विभिन्न रिजल्ट घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI