NATA 2021 Admit Card: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
NATA 2021 Admit Card: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्टर की और से नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
National Aptitude Test in Architecture Admit Card 2021: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्टर द्वारा आयोजित की जाने वाली नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. नाटा एडमिट कार्ड 2021 काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है. जो कैंडिडेट्स नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2021 के लिए अपने एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई किये थे. वे अब नाटा की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दें कि नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) 2021 परीक्षा का आयोजन काउंसिल ऑफ आर्किटेक्टर द्वारा 10 अप्रैल 2021 को किया जाएगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट 10 बजे से 1 बजे और 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी, तथा इसके नतीजे 14 अप्रैल 2021 तक जारी कर दिए जाएंगे. जो कैंडिडेट्स नाटा -2021 में सफल घोषित होंगे उन्हें काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर से सम्बद्ध संस्थानों में संचालित 5 वर्षीय बैचलर्स इन ऑर्किटेक्चर (बीआर्क) पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रदान किया जाएगा. पिछली बार नाटा 2020 का परिणाम सितंबर 2020 को घोषित किया गया था.
उल्लेखनीय है कि काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर, नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA -नाटा) 2021 की परीक्षा साल में दो बार आयोजित करता है और छात्रों के पास दोनों परीक्षाएं देने का विकल्प भी होता है.
NATA 2021 Admit Card-ऐसे करें डाउनलोड
- परीक्षार्थी सबसे पहले नाटा की आधिकारिक वेबसाइट @in पर जाएं
- होम पेज पर ‘NATA 2021 Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा, उस पर कैंडिडेट्स अपने यूजर नेम और पासवर्ड डालेगा.
- आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI