NATA 2022 Application Correction Window Activated: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है. जिन उम्मीदवारों ने एनएटीए 2022 के लिए आवेदन किया है और अपने एनएटीए आवेदन पत्र 2022 में बदलाव करना चाहते हैं, वे अब ऐसा कर सकते हैं. उन्हें इसके लिए एनएटीए की आधिकारिक साइट nata.in पर जाना होगा. आवेदक ध्यान रखें की ये विंडो सिर्फ 23 मई को रात 11:59 बजे तक ही खुली है.
इस दिन होगी परीक्षा
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) की पहली परीक्षा 12 जून, 2022 को आयोजित होगी. ये परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी. पहला सत्र सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक चलेगा. जबकि दूसरा सत्र दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगा. काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर 7 जुलाई 2022 को दूसरा और 7 अगस्त 2022 को तीसरा टेस्ट आयोजित करेगा.
NATA 2022: जानें कैसे उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन फॉर्म में बदलाव
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार एनएटीए की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद वह अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके होम पेज से उम्मीदवार पोर्टल में लॉग इन करें.
- चरण 3: अब वह नए पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां आवेदन पत्र सुधार टैब पर क्लिक करें.
- चरण 4: इसके बाद दिए गए सेक्शन में जिस सेक्शन में सुधार करना हैं, उसमें बदलाव कर दें.
- चरण 5: अब आवेदन पत्र को फिर से संबित कर दें.
- चरण 6: उम्मीदवार भविष्य के इस्तेमाल के फाइनल पेज की सेव कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI