NATA Admit Card 2020: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर का एडमिट {NATA-2020Admit Card} जारी कर दिया गया है. यह एडमिट कार्ड NATA  की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये गए हैं. जो स्टूडेंट्स आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नाटा के लिए आवेदन किया था वे अब अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


आपको बता दें कि नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर {नाटा} की परीक्षा 29 अगस्त 2020 को प्रसावित है. यह परीक्षा देश के विभिन्न शहरों में बनाये परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी.  परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचें. ताकि उन्हें समय रहते बिना किसी परेशानी के परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा सकें.




नाटा -2020 परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. पहला टेस्ट 29 अगस्त 2020 को आयोजित किया जाएगा और दूसरा टेस्ट सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में शेड्यूल किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स पहला एग्जाम देंगे उन्हें मॉक टेस्ट देना अनिवार्य है. इसके लिए मॉक टेस्ट 21 अगस्त से 22 अगस्त तक पहले ही किए जा चुके हैं.


आपको बता दें कि NATA 2020 एडमिट कार्ड में जरूरी दिशा निर्देशों के साथ कोविड-19 सेफ्टी गाइडलाइंस के बारे में बताया गया है.


NATA 2020 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


स्टूडेंट्स NATA 2020 admit card नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं.


Step 1. स्टूडेंट्स सबसे पहले नाटा की वेबसाइट  nata.in को लॉग इन करें


Step 2. इसके बाद होमपेज पर ‘NATA Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें


Step 3. इसके बाद जो नया पेज खुले उसमें उचित स्थान पर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें.


Step 4. अब सबमिट बटन को क्लिक करें.


Step 5. आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा.


Step 6. उसका प्रिंट आउट लेकर रखलें.


Bihar STET: बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, इस तरीके से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI