(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NATA Admit Card: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर कल जारी करेगा एनएटीए फेज 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड
NATA Phase 2 Admit Card: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा कल एनएटीए फेज 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. जिसे छात्र यहां बताए गए आसान स्टेप्स के द्वारा डाउनलोड कर पाएंगे.
Council of Architecture Release NATA Phase 2 Admit Card: NATA 2022 की जुलाई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (Council of Architecture) द्वारा कल जारी कर दिए जाएंगे. यह प्रवेश पत्र फेज 2 परीक्षा के लिए जारी होंगे. आवेदक एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन अर्चिटेक्टर परिषद द्वारा किया जाएगा. इस परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे.
पहला NATA टेस्ट 12 जून 2022 को पूरे देश में आयोजित किया गया था. जबकि दूसरी परीक्षा 7 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी और तीसरी परीक्षा 7 अगस्त 2022 को आयोजित होगी. उम्मीदवारों को 5 वर्षीय बी.आर्क डिग्री पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए NATA में सफलता प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. इस परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. फेज 1 की परीक्षा के नतीजे 23 जून को जारी किए गए थे.
NATA Phase 2 Admit Card: इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र सबसे पहले एनएटीए की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- स्टेप 3: अब छात्र का प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 4: इसके बाद छात्र एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें
- स्टेप 5: अंत में छात्र एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
Career in Library Science: लाइब्रेरी साइंस में बनाएं उज्ज्वल भविष्य, यहां पढ़े डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI