NCHM JEE 2020: एनसीएचएम संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ाई गई
राष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद् ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है. अब आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है.
NCHMCT JEE 2020: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद् संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसकी सूचना अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करके दी है.
इस नोटिस के अनुसार NCHMCT JEE 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 कर दी गयी है. इसके पहले अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 थी. एनटीए द्वारा लिए गए इस फैसले से उन अभ्यर्थियों को आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए काफी समय मिल गया है जिन्होंने किसी कारणवश अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए थे.
आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एनसीएचएम संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए इन्फोर्मेशन बाउचर जारी कर पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन मांगें थे. इस नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी 2020 से शुरू हो गई थी.
इसके अनुसार 7 अप्रैल 2020 से एडमिट कार्ड जारी होना था जबकि 25 अप्रैल 2020 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा होनी थी. परन्तु अंतिम तिथि के बढ़ जाने के कारण परीक्षा की तिथि 15 अप्रैल 2020 के देश की स्थिति की समीक्षा करने के बाद घोषित की जाएगी. यह परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की जायेगी.
NCHMCT JEE 2020: परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. एक प्रश्न का सही उत्तर देने के लिए 4 अंक दिए जायेंगें जबकि एक प्रश्न के गलत उत्तर देने पर 1 अंक काटे जाएंगे. इस परीक्षा के प्रश्नपत्र में 5 पार्ट होंगें. संख्यात्मक क्षमता और विश्लेषणात्मक योग्यता के 30 प्रश्न, तर्क और तार्किक क्षमता के 30 प्रश्न, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के 30 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा के 60 प्रश्न और सर्विस सेक्टर की अभिरुचि से 50 प्रश्न पूँछें जायेगें.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने संबंधी नोटिस
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI