जो व्यक्ति हिंदी में रूचि रखते हैं, ये खबर उनके काम की है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान व भारतीय भाषा समिति के तत्वावधान में एक नेशनल सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है. जिसका विषय "भारतीय भाषा माध्यम से उच्च शिक्षा: चुनौतियां और संभावनाएं" है. जिसके लिए उम्मीदवार शोध पत्र भेज सकते हैं. शोध पत्र भेजने की अंतिम तारीख 5 मार्च 2023 है. जबकि सेमिनार का आयोजन 10 व 11 मार्च को किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल होंगे.


उम्मीदवार को 2000 से 3500 शब्द का शोध पत्र ईमेल आईडी curajseminar@gmail.com पर 5 मार्च 2023 तक भेजना होगा. सेमिनार के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. कार्यक्रम के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव होंगे. संगोष्ठी के लिए अलग-अलग उप-विषय प्रस्तावित किए गए हैं. जिनमें प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली में भारतीय भाषाओं का योगदान, प्राचीन भारत की शिक्षा प्रणाली, उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने में शिक्षकों की भूमिका, स्कूली शिक्षा में भारतीय भाषाओं के प्रयोग का उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओं के प्रयोग पर प्रभाव, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारतीय भाषाओं का स्थान,  भारतीय भाषा माध्यम से उच्च शिक्षाः चुनौतियां, भारतीय भाषा माध्यम से उच्च शिक्षा: संभावनाएं आदि शामिल हैं.


एक्सपर्ट्स रखेंगे विचार  
दरअसल, राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति में इस बात पर जोर दिया गया है कि देश में अधिक से अधिक शिक्षा क्षेत्रीय भाषाओं के माध्यम से दी जाए. जिसके लिए विभिन्न तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें एक्सपर्ट्स अपनी बात रखेंगे. हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संदीप रणभिरकर ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई पर जोर दिया गया है. जिस पर मंथन करने के लिए इस सेमिनार का आयोजन कराया जा रहा है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.  


यह भी पढ़ें- UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा में ही फेल हो गया ChatGPT, केवल इतने सवालों का दे पाया सही जवाब


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI