Abhijit Sen Rural Internship Registration Last Date: रूरल इंडिया यानी ग्रामीण भारत पर रिसर्च करना चाहते हैं तो नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया के इस इंटर्नशिप प्रोग्राम को ज्वॉइन कर सकते हैं. ये इंटर्नशिप ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे, छात्रों के लिए है और इसके माध्यम से कमाई भी की जा सकती है. आवेदन चल रहे हैं और कुछ ही समय में अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए देर न करें और फटाफट इसके लिए फॉर्म भर दें. हम यहां जरूरी डिटेल साझा कर रहे हैं.
क्या है लास्ट डेट
नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया की इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि अंतिम तारीख आने में थोड़ा ही वक्त बाकी है इसलिए देर न करें और इच्छुक हों तो तुरंत आवेदन कर दें.
इतने कैंडिडेट्स का होगा सेलेक्शन
इस इंटर्नशिप के लिए कुल 100 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा. इनको 50 दिन तक ग्रामीण भारत पर रिसर्च करना होगा. ये नीचे दिए किसी भी राज्य के गांवों में जाकर ये प्रोग्राम पूरा कर सकते हैं. इसके लिए जिन स्टेट्स को चुना गया है, वे इस प्रकार हैं. मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र.
इतनी राशि मिलेगी
कैंडिडेट्स को 20 हजार रुपये की राशि इंटर्नशिप प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा करने पर मिलेगी. इसके साथ ही उनके गांव तक आने-जाने, वहां रहने और खाने की व्यवस्था भी की जाएगी. ये सारी सुविधाएं फाउंडेशन देगा. इसके साथ ही यहां काम करने वाली दूसरी रूरल ऑर्गेनिजेशंस के साथ भी जुड़ने को मिलेगा.
सेलेक्शन कैसे होगा
सबसे पहले कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा – nfi.org.in/internship. चुने गए आवेदनों के लिए एक ऐस्से राइटिंग कांपटीशन होगा. इसमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद चयन अंतिम होगा. महिला कैंडिडेट्स और आरक्षित श्रेणी को वरीयता मिलेगी.
जो काम आपको करना है उसके तहत 30 दिन फील्ड विजिट, पांच दिन इन पर्सन ओरिएंटेशन करना और टीम तैयार करना शामिल होगा. 15 दिन में रिपोर्ट तैयार करीन होगी. अन्य डिटेल ऊपर दी गई वेबसाइट से पता कर लें.
यह भी पढ़ें: UGC ने बंद की एम.फिल की डिग्री, एडमिशन न लेने का किया अनुरोध
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI