NHM MP Staff Nurse Final Result 2020 Declared: नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने स्टाफ नर्स पदों के लिये हुई परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिया है. यहां फाइनल सेलेक्शन लिस्ट के साथ-साथ अलाटमेंट लिस्ट भी है. वेबसाइट पर जाकर आप सभी सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं. एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.mponline.gov.in.यहां आपको परिणाम की पीडीएफ फाइल मिल जायेगी. इस पीडीएफ लिंक में आप अपने परिणाम के साथ ही सभी चुने हुये कैंडिडेट्स की रैंक और स्कोर सब कुछ देख सकते हैं.


अन्य जानकारियां –


नेशनल हेल्थ मिशन ने एएनएम और स्टाफ नर्स पदों के लिए 2779 वैकेंसीज़ प्रकाशित की थीं, जिसमें से 2019 पद, एएनएम और 760 पद स्टाफ नर्स के लिए हैं. एनएचएम एमपी स्टाफ नर्स परीक्षा एनएचएम एमपी द्वारा तय किए गए विभिन्न केंद्रों पर 01 अक्टूबर 2019 को आयोजित की गई थी. उसी के लिए आंसर की 05 अक्टूबर 2019 को अपलोड की गई थी और 07 अक्टूबर 2019 तक ऑब्जेक्शन मांगे गये थे. इस परीक्षा का परिणाम आज आया है.


कैसे करें परिणाम डाउनलोड –


सबसे पहले एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जायें. वहां नोटिफिकेशन फॉर रिक्रूटमेंट इन स्टाफ नर्स 2019 के अंडर एक कालम होगा, जिस पर लिखा होगा, क्लिक हेयर फॉर एलोकेशन एंड पोस्टिंग इन द हेल्थ सेंटर ऑफ़ द पोस्ट ऑफ़ कांट्रेक्टुअल स्टाफ नर्स. यहां पहुंचते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जायेगी. इस जगह चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम देखे जा सकते हैं. एनएचएम स्टाफ नर्स परीक्षा की पीडीएफ अगर आप चाहें तो भविष्य में प्रयोग के लिये प्रिंट भी कर सकते हैं. ताज़ा जानकारियों के लिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे संस्थान की वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI