NHTET 2020: राष्ट्रीय हॉस्पिटैलिटी अध्यापक पात्रता परीक्षा 2020 के आवेदन की तिथि बढ़ी
राष्ट्रीय आतिथ्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (NHTET 2020) के लिए ऑनलाइन की तिथि बढ़ा दी गयी है. अभ्यर्थी अब 21 अप्रैल 2020 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
National Hospitality Teachers Eligibility Test 2020: कोविड – 19 के संक्रमण के बढ़ने तथा राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के कारण नेशनल राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं केटरिंग टेकनालॉजी परिषद् ने राष्ट्रीय आतिथ्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है. ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की तिथि बढ़ जाने से उम्मीदवार अब अपने आवेदन 21 अप्रैल 2020 तक कर सकेंगें.
इसके पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2020 थी. इसके साथ ही इसकी परीक्षा तिथि में भी तब्दीली कर दी गई. नई सूचना के अनुसार राष्ट्रीय हॉस्पिटैलिटी अध्यापक पात्रता परीक्षा 11 अप्रैल के स्थान पर अब 09 मई 2020 को आयोजित की जाएगी. परिवर्तित तिथि से संबंधित जारी सूचना के अनुसार महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख- 10 फरवरी 2020
- अप्लाई करने की अंतिम तिथि – 21 अप्रैल 2020
- आवेदन पर डीडी और पुष्टि पत्र की प्राप्ति की अंतिम- 24 अप्रैल 2020
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 25 अप्रैल 2020
- एडमिट कार्ड जारी करने की तरिक्षा – अपडेटेड सून
राष्ट्रीय आतिथ्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन पर्यटन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय परिषद्, भारत सरकार के लिए होटल प्रबंधन और खान पान प्रौद्योगिकी के सभी 65 होटल मैनेजमेंट में सहायक व्याख्याता और शिक्षण सहयोगियों के पदों पर नियुक्ति की पात्रता के लिए की जाती है.
राष्ट्रीय आतिथ्य शिक्षक पात्रता परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में तीन प्रश्नपत्र होते हैं. तीनों प्रश्नपत्रों में सभी प्रश्न बहु-विकल्पीय प्रकार के होते हैं. इन तीनों प्रश्नपत्रों की परीक्षा एक ही दिन में अलग- अलग समय पर आयोजित की जाती है. पहला प्रश्नपत्र सुबह 9 बजे से 10.00 बजे तक तथा दूसरा प्रश्नपत्र 10.30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित किया जाता ही जबकि तीसरा प्रश्नपत्र 2 बजे से 4.00 तक आयोजित किया जा सकता है. इस प्रकार पहला और दूसरा पेपर 1 – 1 घंटे का और तीसरा पेपर 2 घंटे का होता है. परीक्षा तिथि और समय में परिवर्तन का अधिकार परीक्षा नियामक के पास सुरक्षित है.
पहले और दूसरे प्रश्नपत्र में 50-50 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होते हैं जबकि तीसरे m पेपर में कुल 100 प्रश्न होते हैं. आईएस परीक्षा के सभी प्रश्न 2 अंकों के होते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI