AILET 2023: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने जारी की आंसर-की, कल के पहले कर दें ऑब्जेक्शन
AILET 2023 Answer Key: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2023 की आंसर-की जारी कर दी है. इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड और कल के पहले करें आपत्ति.
AILET 2023 Answer Key Released: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है. ये आंसर-की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University) ने जारी की है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए ये नेशनल लेवल की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - nationallawuniversitydelhi.in. आंसर-की चेक करके कैंडिडेट्स अपना स्कोर कैलकुलेट कर सकते हैं और जान सकते हैं कि बीए एलएबी, एलएलएम और पीएचडी में उनके एडमिशन के क्या चांस हैं.
कल के पहले करें आपत्ति
ये आंसर-की प्रोविजनल हैं जिस पर ऑब्जेक्शन किया जा सकता है. आपत्ति करने की लास्ट डेट कल यानी 14 दिसंबर 2022 है. वे कैंडिडेट्स जो इन आंसर-की पर आपत्ति करना चाहते हों, वे कल के पहले फॉर्म भर दें. कल सुबह 11 बजे के पहले ऑब्जेक्शन सबमिट हो जाने चाहिए. ऐसा अनुमान है कि फाइनल आंसर-की दिसंबर महीने के तीसरे या चौथे हफ्ते तक जारी हो सकती है.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nationallawuniversitydelhi.in पर.
- यहां होमपेज पर AILET 2023 परीक्षा की आंसर-की का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर पर आप प्रोविजनल आंसर-की चेक कर सकते हैं.
- यहां से इसे डाउनलोड करें, चेक करें और मार्क्स कैलकुलेट कर लें. आप चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
अन्य जानकारियां
बता दें एआईएलईटी परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर को ऑफलाइन मोड में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे के बीच आयोजित हुआ था. ये एक नेशनल लेवल एग्जाम है जो नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में पांच साल के बीए एलएलबी, एलएएम और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.
यह भी पढ़ें: UGC ने लांच किया नया करिकुलम फ्रेमवर्क
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI