National​​ Mathematics Day: हमारे जीवन में गणित किसी ऑक्सीजन से कम नहीं है. चाहे फिर वो इंसान हो या कोई अन्य प्राणी. गणित प्रकृति की मूलभूत संरचना और विज्ञान का तर्कशास्त्र है. गणित का अस्तित्व संसार के अस्तित्व का हिस्सा है. भारत में प्रत्येक वर्ष आज के दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है.


श्रीनिवास का जन्म 22 दिसंबर 1887 में हुआ था. देश के दक्षिणी भूभाग में स्थित कोयंबटूर के ईरोड नामक गांव में श्रीनिवास का जन्म हुआ था. जोकि आगे चलकर महान गणितज्ञ बने. वह पारंपरिक ब्राह्मण परिवार में जन्मे थे. उनकी माता का नाम कोमलताम्मल और पिता का नाम श्रीनिवास अय्यंगर था. वर्ष 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय गणित दिवस की घोषणा की थी.





​प्रश्न पूछना ​था पसंद 


बचपन में रामानुजन का बौद्धिक विकास सामान्य बच्चों जैसा नहीं था. तीन वर्ष की उम्र तक तो वह बोलना भी नहीं सीख पाए थे. जब इस उम्र तक उन्होंने बोलना शुरू नहीं किया तो उनके परिजनों को चिंता हुई कि कहीं वह गूंगे तो नहीं हैं. विद्यालय की पारंपरिक शिक्षा में इनका मन नहीं लगा. रामानुजन ने दस वर्षों की आयु में प्राइमरी परीक्षा में पूरे जिले में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए और आगे की शिक्षा के लिए टाउन हाईस्कूल पहुंचे. रामानुजन को प्रश्न पूछना बहुत पसंद था. लेकिन कभी-कभी तो उनके प्रश्न अध्यापकों को अटपटे लगते थे. हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन्हें गणित और अंग्रेजी मे अच्छे अंक लाने के कारण सुब्रमण्यम छात्रवृत्ति मिली. आगे कॉलेज की शिक्षा के लिए प्रवेश भी मिल गया.


त्रिकोणमिति में हासिल की महारत


रामानुजन ने मात्र 12 वर्ष की उम्र में त्रिकोणमिति में महारत हासिल कर ली और बिना किसी की सहायता के खुद से कई प्रमेय (Theorems) भी विकसित कीं. उनकी बायोग्राफी 'द मैन हू न्‍यू इंफिनिटी' 1991 में पब्‍लिश हुई थी. इसी नाम से रामानुजन पर एक फिल्‍म भी बन चुकी है. इस फिल्‍म में एक्‍टर देव पटेल ने रामानुजन का किरदार निभाया है. रामानुजन भारतीय ही नहीं व‍िदेशी गण‍ितज्ञों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.  बीमारी के कारण उनका का निधन 33 वर्ष की उम्र में 26 अप्रैल 1920 को हो गया. अपने जीवन में उन्होंने दुनिया को तीन हजार से भी अधिक गणितीय सूत्र दिए.

 


मानवता के विकास के लिए गणित का महत्व


 

इस दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्य लोगों में मानवता के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. देश की युवा पीढ़ी के बीच गणित सीखने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रेरित करने, उत्साहित करने और विकसित करने के लिए कई पहल की जाती हैं. इस दिन, गणित शिक्षकों और छात्रों को शिविरों के माध्यम से प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है. संबंधित क्षेत्रों में गणित और अनुसंधान के लिए शिक्षण और सीखने की सामग्री के विकास और प्रसार पर प्रकाश डाला जाता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI