National Recruitment Agency (NRA): केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी या राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी {NRA} के गठन को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है. इस एजेंसी के गठन के बाद अब सेंट्रल गवर्नमेंट के ग्रुप-बी और ग्रुप-सी (नॉन टेक्निकल) के पदों पर अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग के लिए अब सिर्फ एक परीक्षा आयोजित की जाएगी. एनआरए {NRA} ही अब इन परीक्षाओं का आयोजन कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Common Eligibility Test) के जरिए कराएगा.


इस संबंध में सेंट्रल गवर्नमेंट के सेक्रेटरी ने बताया कि इस समय सेंट्रल गवर्नमेंट में  करीब 20 या उससे ज्यादा ऐसी एजेंसियां हैं जो कई तरीके की भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराती हैं. आपको को यह भी बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण के 01 फरवरी 2020 को 2020 के केंद्रीय बजट भाषण में की घोषणाओं के तहत ही एनआरए का गठन किया गया है.




अभी केवल तीन भर्ती परीक्षाओं को इसमें किया जाएगा शामिल- शुरूआती दौर में अभी सिर्फ रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), आईबीपीएस और सर्विस सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) की प्रारंभिक परीक्षाओं को ही एनआरए के जरिए आयोजित कराए जाने की योजना है. जिसका धीरे-धीरे बाद में विस्तार किया जाएगा. यहां यह भी साफ कर दें प्रारंभिक परीक्षाओं के बाद की परीक्षाओं  और भर्ती प्रक्रिया के बाकी चरण आरआरबी, आईबीपीएस और एसएससी के जरिए ही कराए जाएंगे.


साल में दो बार आयोजित की जाएगी यह परीक्षा- एनआरए साल में दो बार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन करेगा. एनआरए इस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में देश के हर जिले में कराएगा.  


मेरिट लिस्ट 3 साल तक के लिए होगी मान्य- कार्मिक मिनिस्टर के मुताबिक सीईटी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की एक मेरिट तैयार की जाएगी और इस मेरिट लिस्ट की वैलिडिटी 03 सालों तक के लिए मान्य होगी.


नोट- एनआरए का हेड ऑफिस दिल्ली में बनाया जाएगा और यह एक स्वायत्त संस्थान के रूप में कार्य करेगा. सचिव लेवल के ऑफिसर को एनआरए का अध्यक्ष बनाया जाएगा. 




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI