NTSE Stage-2, 2020: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) ने साल 2020 के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के सेकंड स्टेज (द्वीतीय चरण) को स्थगित कर दिया है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के स्थगित करने की यह जानकारी एक पत्र के माध्यम से प्रदान किया है.
एनसीईआरटी द्वारा आयोजित सेकंड स्टेज की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2020 को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10 मई 2020 को आयोजित किया जाना था. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) ने एनटीएसई स्टेज -2, 2020 को स्थगित करते हुए अपने अधिकारिक बयान में कहा कि यह परीक्षा देश में फैले कोरोना (कोविड-19) महामारी के चलते स्थगित किया गया है.
कोरोना महामारी से स्थिति सामान्य होने के पश्चात् परीक्षा के नई तिथि की घोषणा की जाएगी. एनसीईआरटी ने परीक्षा के परिप्रेक्ष्य में छात्रों को यह सलाह भी दिया है कि वे इस सम्बन्ध में अपने स्टेट के सम्बंधित अधिकारी से संपर्क कर लें.
आपको ज्ञात ही है कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के फर्स्ट स्टेज (प्रथम चरण) की परीक्षा पूरे देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिनांक 03 नवम्बर 2019 को आयोजित की गयी थी.
दिनांक 03 नवम्बर 2019 को आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित भी हो चुका है. क्योंकि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के फर्स्ट स्टेज (प्रथम चरण) में सफल छात्र ही दूसरे चरण की परीक्षा दे पाता है. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के दूसरे चरण की परीक्षा एनसीईआरटी द्वारा कराई जाती है.
नोट: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के प्रथम चरण की परीक्षा राज्य स्तर पर जबकि द्वीतीय चरण की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है. द्वीतीय स्तर पर सफल हुए छात्र को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI