National Test Abhhyas: रविवार को एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा डेवलेप किए गए नेशनल टेस्ट ‘अभ्यास’ ने अपनी लांचिग की तारीख से आज तक कुल 30 लाख फ्री प्रैक्टिस सेशन कराए हैं. ये प्रैक्टिस सेशन या मॉक टेस्ट नीट और जेईई परीक्षाओं के लिए कंडक्ट कराए गए हैं. अगर अभ्यास के लांचिंग के समय से कैलकुलेट करें तो कुल 55 दिनों में इतने मॉक टेस्ट आयोजित हुए हैं. दरअसल एनटीए ने अभ्यास एप को खासतौर पर लॉकडाउन के समय के लिए डेवलेप किया था. इसके पीछे कारण था कोरोना और लॉकडाउन की वजह से ठीक से परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे कैंडिडेट्स की मदद करना. इस एप की मदद से स्टूडेंट्स कोचिंग आदि के लिए घर से निकले बिना ही ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. यह नेशनल टेस्ट अभ्यास एचआरडी मिनिस्टर ने 30 मई को लांच किया था.


‘अभ्यास’ खूब पसंद किया गया स्टूडेंट्स के बीच


इस एप्लीकेशन में दिए गए मॉक टेस्ट्स को करने के लिए कुल तीन घंटे का समय दिया जाता है साथ ही अपनी सुविधा के अनुसार इसे स्टूडेंट किसी भी समय सॉल्व कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल की जेईई मुख्य परीक्षा और नीट 2020 परीक्षा टलते-टलते क्रमशः 01 से 06 सितंबर 2020 और 13 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. ‘अभ्यास’ अपने लांच के तीसरे दिन ही करीब दो लाख जेईई और नीट एस्पिरेंट्स के द्वारा डाउनलोड किया गया था और करीब 80,000 स्टूडेंट्स ने ये मॉक टेस्ट्स दिए. यही नहीं इस एप्लीकेशन के लांच होने के एक महीने के अंदर करीब दस लाख स्टूडेंट्स इसे डाउनलोड कर चुके थे. पहले एनटीए ने यह एप्लीकेशन केवल इंग्लिश में लांच किया था, जिसे बाद में हिंदी में भी उपलब्ध कराया गया.


गूगल से करें डाउनलोड


नेशनल टेस्ट अभ्यास एप की मदद से स्टूडेंट मॉक टेस्ट देने के दौरान यह जान पाते हैं कि उन्हें किस सेक्शन को हल करने में कितना समय लगा. इसके अलावा स्टूडेंट के वीक और स्ट्रांग एरियाज क्या हैं, इसका भी ट्रैक यह एप्लिकेशन रखता है. यह स्टूडेंट के कुल और विषय-वार अंकों का रिकॉर्ड रखता है, छात्रों को अपने प्रदर्शन और तैयारियों को ट्रैक करने में मदद करने के लिए तुरंत, रियल और अनबायस्ड रिजल्ट देता है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉएड स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है.


UPSC ने घोषित की इंजीनियरिंग और जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 2020 की तिथि


DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमीशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि फिर आगे बढ़ी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI