(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSIR UGC NET 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट की जून सेशन परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड
CSIR UGC NET 2022: सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) व असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) पद पर भर्ती के लिए होता है.
CSIR UGC NET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 (CSIR-UGC NET 2022) के जून सेशन का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 16 से 18 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर अपना शेड्यूल चेक कर सकते हैं. एनटीए सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड 10 और 13 सितंबर तक जारी करेगा.
परीक्षा शेड्यूल यहां देखें
- 16 सितम्बर 2022 : सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
- 16 सितम्बर 2022 : 3 बजे से शाम 6 बजे
- 17 सितम्बर 2022 :सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
- 18 सितम्बर 2022 : सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक
इस परीक्षा का महत्व
सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) पद पर भर्ती के लिए होता है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि को दर्ज कर के सबमिट कर के लॉगिन करना होगा.
जानें कैसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे CSIR UGC NET 2022 के एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के सबमिट करें.
- अब आपका एडमिट कार्ड सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें.
ये भी पढ़ें-
NEET PG 2022: 19 सितंबर से हो सकती है नीट-पीजी 2022 की काउंसलिंग, देखें पूरी डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI