अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं या फिर सहायक प्रोफेसर बनने में का पना है, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) की ओर से दिसंबर में प्रस्तावित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा एक जनवरी से 19 जनवरी के बीच आयोजित होगी. आइये इसके बारे में जानते हैं...


10 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन


इस प्रक्रिया में इच्छुक युवाओं को यूजीसी नेट का फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने से पहले दिशा निर्देशों को एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए. 


इन बातों का रखें ध्यन


जानकारें का कहना है कि आवेदन करने के इच्छुक युवा अगर कुछ छोटी बातों का ध्यान रखकर तैयारी करते हैं तो पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करना तय है. इनमें विश्वसनीय रणनीति, समर्पण, धैर्य और ध्यान केंद्रित करने पर सबसे ज्यादा जरूरत है.


बैलेंस्ड तरीके से करें तैयारी


परीक्षा के लिए तैयारी करने से पहले पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाना जरूरी हो. इस प्लानिंग से तैयारी करने के लिए वक्त मिलेगा और हर विषय को बराबर समय देकर तैयारी की जा सकेगी. चूंकि टाइम मैनेजमेंट करने से पेपर एक और पेपर दो के लिए समय आवंटित करने में फायदा होगा, इसलिए युवाओं को इसपर सबसे पहले काम करना चाहिए. 


पुराने पेपरों को करें सॉल्व


किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जरूरी है उसआ पैटर्न समझा जाए. परीक्षा के बीते सालों के पपेरों को आधार बनाकर तैयारी की जा सकती है. कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा पुराने पेपरों के प्रश्नों के तय समय में उत्तर दे सकें जिससे जवाब देने और सवाल करने के बीच का समय बराबर बांटा जा सके. 


दिनचर्या भी है महत्वपूर्ण


तैयारी के लिए एक संतुलित दिनचर्या होना जरूरी है. इसके लिए सबसे अच्छा तरीका परीक्षा के पाठ्यक्रम को छोटे-छोटे खंडों में विभाजित करना है. हासिल करने योग्य दैनिक और साप्ताहिक लक्ष्यों को निर्धारित कर उन्हें पूरा करने से शुरू हुए तैयारी के सफर के दौरान विषय के कठिनाई के स्तर, आपकी ताकत और कमजोरियों तथा परीक्षा में आवंटित अंकों के बारे में भी पता चलेगा.


ये भी पढ़ें: SSC ने जारी की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा की सिटी स्लिप, जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


ऑनलाइन कक्षाएं बन सकती हैं मददगार


तैयारी में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म काफी मददगार साबित हो सकते हैं. विशिष्ट पाठ्यक्रमों की पेशकश करने वाले बैच में ज्वाइन कर तैयारी में मदद ली जा सकती सकती है. विभिन्न प्लेटफार्मों और विशेषज्ञों के साथ जुड़कर आप व्यापक अध्ययन सामग्री और शिक्षण सत्रों तक आसानी से पहुंच प्राप्त कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: यूपी-महाराष्ट्र समेत इन बोर्डों ने जारी की डेटशीट, देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल


खुद करें सेल्फ असेसमेंट


अक्सर कहते हैं कि लोग अपने साथ गड़बड़ी कर सकते हैं. ऐसा वह अपने अपनों के लिए करते हैं. हालांकि इस दौरान चिंता या घबराहट को अपने ऊपर हावी होने देना गलत होगा. इसलिए अगर घबराहट हो लगे तो संयम बरतें. साथ ही मॉक टेस्ट देते समय खुद ही खुद को अंक दें क्योंकि भविष्य बनाने की चिंता आपको इस मूल्यांकन में खुद ही गड़बड़ी करने से रोकेगी. 


ये भी पढ़ें: SSC ने जारी की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा की सिटी स्लिप, जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI