CUET PG 2022: सीयूईटी पीजी ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाई, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
CUET PG 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट एडमिशन (CUET-PG 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है.
CUET PG 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट एडमिशन (CUET-PG 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है. इस के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर अब 10 जुलाई शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एनटीए सीयूईटी पीजी के लिए 4 जुलाई आवेदन की आखिरी तारीख थी लेकिन सीयूईटी पीजी 2022 के लिए उम्मीदवार 11 जुलाई, 2022 रात 11.50 बजे तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं, जबकि 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच रात 11 बजकर 50 मिनट तक सुधार विंडो खुली रहेगी.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे अपने आवेदन पत्र में सुधार करते समय बहुत सावधानी बरतें, क्योंकि इसके बाद उम्मीदवारों को सुधार का कोई मौका नहीं दिया जाएगा. एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ और https://nta.ac.in/ को चेक करते रहें. किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क 011- 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.
ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट के टैब पर जाएं और CGL पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद ‘Combined Graduate Level Examination (Tier 1), 2021 – Candidates provisionally shortlisted in Tier-I for appearing in Tier-II and Tier-III Examination’ के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा. आप इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)