Navodaya School Admission: नवोदय विद्यालय में कैसे करवाएं अपने बच्चे का एडमिशन, कहां मिलेगा एप्लीकेशन फॉर्म, यहां पढ़ें पूरी प्रोसेस
Navodaya Vidyalaya Admission: नवोदय विद्यालय समिति ने साल 2023-23 में बच्चों के एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. पेरेंट्स 31 जनवरी तक navodaya.gov.in पर एप्लीशन फॉर्म दे सकते हैं.
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission 2023-24: जवाहर नवोदय विद्यालय की गिनती देश के उन चुनिंदा स्कूलों में होती है, जहां महंगाई के जामने में भी बच्चों की पढ़ाई की फीस बेहद कम है, साथ ही बच्चों को बेस्ट एजुकेशन के साथ नैतिक शिक्षा का ज्ञान भी दिया जाता है. देश में करीब 649 नवोदय विद्यालय हैं. लगभग हर राज्य में नवोदय स्कूल की शाखा है. हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा नवोदय विद्यालय जैसे किसी अच्छे स्कूल से पढ़ाई करें, लेकिन इस स्कूल में एडमिशन की प्रोसेस भी आसान नहीं होती. पहले एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है, जिसके बाद बच्चों के एग्जाम करवाए जाते हैं. परीक्षा निकालने के बाद ही बच्चों का एडमिशन दिया जाता है.
यहां पढ़ने वाले बच्चों को बेहद कम फीस में पढ़ाई से लेकर छात्रावास, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स समेत तमाम सुविधाएं दी जाती है. सबसे अच्छी बात यह है कि नवोदय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को होस्टल में ही रहना होता है.
अपने सारे काम खुद करने होते हैं, जिससे बच्चे आत्मनिर्भर बन जाते है. यदि आप भी अपने बच्चे का भविष्य नवोदय विद्यालय से साथ जोड़ना चाहते हैं तो 31 जनवरी तक navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
कहां से मिलेगी जानकारी
आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा या 9वीं कक्षा के लिए एडमिशन दिया जाता है. यदि आपका बच्चा 5वीं कक्षा या 8वीं कक्षा पास करने वाला है या इसके लिए एग्जाम देने वाला है तो एडमिशन करवाने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट Navodaya.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. यहां एडमिशन का नोटिफिकेशन, एडमिशन फॉर्म, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और स्कूलों की लिस्ट भी दी गई है.
कहां-कहां खुलें नवोदय स्कूल
भारत के 27 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में नवोदय विद्यालय मौजूद हैं. नवोदय विद्यालय की सबसे ज्यादा शाखाएं उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं. सबसे ज्यादा आबादी वाले यूपी में करीब 76 नवोदय विद्यालय हैं. इसके बाद, बिहार में भी 39 नवोदय विद्यालय मौजूद हैं. नीचे देखें पूरी लिस्ट.
महाराष्ट्र– 34
मध्यप्रदेश– 54
बिहार – 39
चंडीगढ़– 1
छत्तीसगढ़– 28
दिल्ली– 2
गुजरात– 34
हरियाणा– 21
हिमाचल प्रदेश– 12
जम्मू कश्मीर– 20
झारखंड– 26
उत्तराखंड– 13
उत्तर प्रदेश– 76
राजस्थान– 35
पंजाब– 23
ओडिशा– 31
नागालैंड– 11
मिजोरम– 8
मेघालय– 12
मणिपुर– 11
आंध्र प्रदेश– 15
अरुणाचल प्रदेश– 17
असम– 27
दादरा नगर हवेली और दमन दीव– 3
गोवा– 2
कर्नाटक– 31
केरल– 14
लद्दाख– 2
लक्षद्वीप– 1
पश्चिम बंगाल– 18
अंडमान निकोबार– 3
त्रिपुरा– 8
तेलंगाना– 9
सिक्किम– 4
पुडुचेरी– 4
कितनी फीस देनी होगी?
जवाहर नवोदय विदालय अपने सख्त नियम-कानून, सबसे अच्छी पढ़ाई और बेहद कम फीस के लिए मशहूर हैं. यहां अगर आपके बच्चे का एडमिशन हो जाए तो शिक्षा, आवास, ड्रेस और किताबें नि:शुल्क होती हैं, हालांकि 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट से 600 रुपये प्रति महीना विद्यालय विकास निधि लिया जाता है.
फिल्हाल, नवोदय विद्यालय समिति ने 2023-24 में कक्षा 6वीं के एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिए हैं, जिसकी प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को आयोजित होगी. इस परीक्षा का रिजल्ट जून 2023 तक आने की संभावना है. यदि बच्चा एग्जाम क्लियर कर लेता है तो दाखिले के लिए भी कई नियमों का पालन करना होता है.
यह भी पढ़ें:- लोग क्या सोचेंगे.....इसी डर से जीतकर IAS Officer बनी रुकमणि, बिना कोचिंग सेल्फ स्टडी कर पाई बड़ी सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI