(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए तारीखें घोषित, पढ़ें डिटेल्स
नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भेज सकेंगे.
Navodaya Vidyalaya and Sainik School Admission Form 2020: कोरोना वायरस महामारी और पूरे देश में लगे लॉकडाउन के चलते देश के करीब – करीब सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. इसके बावजूद नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल में एडमिशन के नामांकन की प्रक्रिया को शुरू करने की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. यह एडमिशन एकेडमिक सेशन 2021 -22 के लिए होगा.
नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल में नामांकन की तारीखें
नवोदय विद्यालय समिति के मुताबिक़ कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू होगा. आवेदन ऑनलाइन के जरिए किया जाना है. जबकि सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2021 के लिए आवेदन की प्रकिया 1 अगस्त 2020 से शुरू होगी. सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन सितंबर के तीसरे सप्ताह तक भेजें जा सकेंगें. हालांकि इसके लिए अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जायेगा.
BPSC 65th Mains और BPSC AE Exam 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी
सिमुलतला आवासीय विद्यालय
अन्य विद्यालयों की तरह सिमुलतला और नेतरहाट आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है. इसमें एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि नेतरहाट में एडमिशन के लिए जुलाई में एप्लीकेशन फॉर्म जारी किये जा सकते हैं. वहीँ सिमुलतला में छठी कक्षा के लिए नामांकन प्रक्रिया सितंबर में शुरू हो सकती है.
सैनिक स्कूल में नामांकन प्रक्रिया 2021 के लिए जरूरी तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन - 1 अगस्त 2020 से सितंबर के तीसरे सप्ताह 2020
- ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एडमिशन टेस्ट 2021- छठी और नौवीं कक्षा के लिए
- ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2021 की तारीख - 3 जनवरी 2021 (प्रथम रविवार)
- ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2021 का रिजल्ट जारी होने का संभावित महीना- फरवरी 2021
- सेलेक्सन प्रोसेस - लिखित परीक्षा और इंटरव्यू, शारीरिक और मेडिकल टेस्ट
नवोदय विद्यालय से संबंधित जानकारी
- ऑनलाइन आवेदन- 6 वीं कक्षा के लिए 1 जुलाई 2020 से
- ऑनलाइन आवेदन- 9वीं कक्षा के लिए 3 अक्टूबर 2020 से
- एडमिशन टेस्ट पहला चरण - जनवरी 2021 और
- एडमिशन टेस्ट दूसरा चरण - अप्रैल 2021
बतादें कि नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल में 6वीं और 9वीं कक्षा में दाखिला एडमिशन टेस्ट के माध्यम से होता है. मौजूदा समय में पूरे देश में सैनिक स्कूलों की संख्या 33 है. इन सभी सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा एक साथ 3 जनवरी 2021 को होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI