NVS Class 6 Admission 2025 Registration Link Open: जवाहर नवोदय विद्यालय के क्लास 6वीं में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन विंडो खोल दी गई है. वे कैंडिडेडट्स जो नवोदय विद्यालय समिति की इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एनवीएस विद्यालयों में एडमिशन लेना चाहते हों, वे अपने पैरेंट्स की मदद से फॉर्म भर सकते हैं. ये अभिभावक भी जो अपने बच्चे का एडमिशन एनवीएस में कराना चाहते हैं, वे भी लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 है.


टेस्ट के बेस पर होता है सेलेक्शन


बता दें कि एनवीएस की क्लास 6 में कैंडिडेट्स का सेलेक्शन टेस्ट के बेसिस पर होता है. जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2025 (JNVST) के माध्यम से उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा. ये प्रवेश परीक्षा हर साल आयोजित होती है और इसमें आयी मेरिट के आधार पर ही कैंडिडेट्स को स्कूल में एडमिशन मिलता है.


क्या है आवेदन के लिए योग्यता


जेएनवीएसटी 2025 के लिए आवेदन करने के लए जरूरी है कि कैंडिडेट इस समय यानी एकेडमिक सेशन 2023-24 में पांचवीं कक्षा में हो. एडमिशन के समय क्लास 5 पास होनी चाहिए. जिस एरिया में उम्मीदवार रहता है, उसके मुताबिक और जाति के आधार पर भी कुछ कैंडिडेट्स को रिजर्वेशन दिया जाता है.  


नोट करिए जरूरी तारीखें


एनवीएस एडमिशन की ये प्रक्रिया एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए है. इस प्रोसेस से जुड़े दूसरे जरूरी डिटेल इस प्रकार हैं.


ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 16 जुलाई 2024


ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख – 16 सितंबर 2024


पहले फेज के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होने की संभावित तारीख – नवंबर 2024


जेएनवीएसटी फेज 1 की आयोजन तारीख – नवंबर 2024


फेज 2 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होने की संभावित तारीख – दिसंबर 2024


जेएनवीएसटी फेज टू परीक्षा की संभावित आयोजन तारीख – 18 जनवरी 2025


जेएनवीएसटी रिजल्ट रिलीज होने की अपेक्षित तारीख – फरवरी 2025.


कैसे होता है सेलेक्शन


जवाहर नवोदय विद्यालय के क्लास 6वीं में प्रवेश के लिए कैंडिडेट्स को एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है. इसे पास करने वाले कैंडिडेट ही एडमिशन पाते हैं. मुख्य परीक्षा जनवरी में आयोजित होती है जिसकी तारीख के बारे में ऊपर बताया गया है. जो फेज वन देते हैं या नहीं देते हैं, दोनों ही इस मेन एग्जाम में भाग ले सकते हैं. सिलेबस वगैरह आधिकारिक वेबसाइट से चेक किया जा सकता है.


कैसे करना है आवेदन



  • फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी navodaya.gov.in पर. आप cbseitms.rcil.gov.in पर भी जा सकते हैं.

  • यहां पहले खुद को रजिस्टर कराना होगा, उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगाय

  • बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस भी भर दें.

  • अब फॉर्म जमा कर दें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके अपने पास रख लें.


नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


 यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग की है तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, ऐसे होगा सेलेक्शन, इतनी मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI